scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने किया हत्‍फ मिसाइल का परीक्षण

पाकिस्तान ने बुधवार को परमाणु मुखास्त्र वहन करने की क्षमता वाले इंटरमिडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (आईआरबीएम) का सफल परीक्षण किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह जानकारी सेना ने दी.

Advertisement
X

पाकिस्तान ने बुधवार को परमाणु मुखास्त्र वहन करने की क्षमता वाले इंटरमिडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (आईआरबीएम) का सफल परीक्षण किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह जानकारी सेना ने दी.

Advertisement

सेना द्वारा जारी एक वक्तव्य के मुताबिक, यह मिसाइल परमाणु और परम्परागत मुखास्त्रों को 900 किलोमीटर तक के दायरे में ले जाने की क्षमता रखती है. इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस ने जारी एक वक्तव्य में कहा, 'पाकिस्तान ने बुधवार को इंटरमिडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल हत्फ-4 शाहीन-1 वेपन सिस्टम का सफल परीक्षण किया है.'

इस मिसाइल का प्रभाव केंद्र समुद्र था, जिसे पाकिस्तान के मिसाइल सिस्टम के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में प्रक्षेपित किया गया है. इस दौरान स्ट्रेटेजिक प्लान्स डिविजन के पूर्व महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल खालिद अहमद किदवई, नेशनल इंजीनियरिंग एंड साइंटिफिक कमिशन नेसकॉम के अध्यक्ष मुहम्मद इरफान बर्नी एवं अन्य सैन्य अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर मौजूद थे.

किदवई ने कहा कि शाहीन-1 के इस उन्नत संस्करण ने पाकिस्तान के शक्ति संतुलन को समेकित और सुदृढ़ किया है. इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों के समर्पण और पेशेवराना रवैये की सराहना की. सेना के वक्तव्य के मुताबिक, किदवई ने सभी वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों को इस सफलता पर बधाई दी.

Advertisement
Advertisement