scorecardresearch
 

पाकिस्तान से आने वालों पर भी अमेरिका में लग सकता है बैन, व्हाइट हाउस ने दिए संकेत

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को संकेत दिया कि आने वाले समय में उन देशों की सूची में पाकिस्तान को भी शामिल किया जा सकता है जहां के लोगों के अमेरिका में आने पर रोक लगाई गई है.

Advertisement
X
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Advertisement

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को संकेत दिया कि आने वाले समय में उन देशों की सूची में पाकिस्तान को भी शामिल किया जा सकता है जहां के लोगों के अमेरिका में आने पर रोक लगाई गई है.

व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टॉफ रींस प्रीबस ने कहा, 'हमने इन सात देशों को चुना तो इसकी वजह यह है कि कांग्रेस और ओबामा प्रशासन दोनों ने इनकी ऐसे देशों के तौर पर शिनाख्त कर रखी थी कि जिनके यहां खतरनाक आतंकवाद को अंजाम दिया जा रहा है.' ट्रंप ने ईरान, इराक, लीबिया, सूडान, यमन, सीरिया और सोमालिया के प्रवासियों के अमेरिका आने पर रोक लगाने संबंधी विवादित शासकीय आदेश जारी किया है.

प्रीबस ने कहा, 'अब ट्रंप कुछ अन्य ऐसे देशों की ओर भी इशारा कर सकते हैं जहां समान तरह की समस्याएं हैं. जैसे कि पाकिस्तान और कुछ अन्य देश. शायद हमें इसे और आगे ले जाने की जरूरत है. फिलहाल के लिए तात्कालिक कदम यह है कि इन देशों में जाने और इनसे आने वाले लोगों की कठोरतम जांच-पड़ताल की जाएगी.

Advertisement

ट्रंप के फैसले की सुंदर पिचाई ने की आलोचना
भारत में जन्में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नाडेला समेत सिलिकन वैली के कई शीर्ष कार्यकारियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सात मुस्लिम बहुल देशों से लोगों के अमेरिका आने पर रोक लगाने के आदेश की निंदा की है.

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा है कि इस कदम से उनके अपने कर्मचारियों पर सीधे प्रभाव पड़ सकता है. इससे अच्छी प्रतिभा वाले कर्मचारियों को अमेरिका आना रुक जाएगा. राष्ट्रपति के इस आदेश को लेकर पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

Advertisement
Advertisement