scorecardresearch
 

पाकिस्तान की अदालत ने इमरान खान को बेटों से फोन पर बात करने की इजाजत दी

जियो न्यूज की खबर के मुताबिक विशेष अदालत के न्यायाधीश अबुल हसनत ज़ुल्करनैन ने एक पेज के लिखित आदेश में अडियाला जेल के अधीक्षक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इमरान खान अपने बेटों सुलेमान खान और कासिम खान से फोन पर बातचीत कर सकें.

Advertisement
X
इमरान खान-फाइल फोटो
इमरान खान-फाइल फोटो

पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने दोनों बेटों से फोन पर बातचीत करने की बुधवार को अनुमति दे दी.

Advertisement

जियो न्यूज की खबर के मुताबिक विशेष अदालत के न्यायाधीश अबुल हसनत ज़ुल्करनैन ने एक पेज के लिखित आदेश में अडियाला जेल के अधीक्षक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इमरान खान अपने बेटों सुलेमान खान और कासिम खान से फोन पर बातचीत कर सकें.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान (71) राजनयिक संदेश को लीक करने को लेकर सरकारी गोपनीयता मामले में रावलपिंडी स्थित अडियाला जेल में बंद हैं. इमरान को पिछले साल मार्च में अमेरिका में पाकिस्तानी दूतावास द्वारा भेजे गुप्त राजयनिक संदेश को लीक करने के आरोप में अगस्त में गिरफ्तार किया गया था.

अदालत ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी को 17 अक्टूबर को अगली सुनवाई के दौरान दोषी ठहराया जाएगा. हालांकि, मंगलवार को विशेष अदालत ने खान और उनके करीबी सहयोगी क़ुरैशी के खिलाफ अभियोग 23 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया था.

Advertisement

जियो टीवी के मुताबिक, अपदस्थ प्रधानमंत्री ने 11 सितंबर को विशेष अदालत में एक याचिका दायर की थी, जिसमें अटॉक जेल अधीक्षक के खिलाफ अदालत की अवमानना ​​की मांग की गई थी, जिन्होंने इस संबंध में पहले जारी किए गए अदालती आदेशों के बावजूद उन्हें अपने बेटों के साथ बात करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था.

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया, '(खान) को पहले सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने अपने बेटों से बात करने की अनुमति दी थी. हालांकि, पीटीआई प्रमुख ने याचिका में अदालत के आदेश का उल्लंघन करने के लिए अटॉक जेल अधीक्षक के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही की मांग की है.

अप्रैल 2022 में अविश्वास मत के माध्यम से अपदस्थ हुए खान को इस साल 5 अगस्त को इस्लामाबाद की एक अदालत द्वारा तोशखाना मामले में तीन साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद जेल में डाल दिया गया था.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख को जेल की सजा काटने के लिए अटॉक जिला जेल में रखा गया था. बाद में, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने उनकी सजा को निलंबित कर दिया था, लेकिन फिर, उन्हें सिफर मामले में गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक रिमांड पर अटॉक जेल में रहे.

Live TV

Advertisement
Advertisement