पाकिस्तान की एक अदालत ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ हत्या का एक और मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. पिछले महीने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान तीन प्रदर्शनकारियों की मौत के सिलसिले में शरीफ और 10 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने शरीफ, उनके भाई शाहबाज शरीफ, आंतरिक मंत्री निसार अली खान, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, रेल मंत्री साद रफीक, इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख, इस्लामाबाद के उपायुक्त एवं चार अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने से पुलिस के कथित इनकार के बाद इस मामले में अदालत से दखल देने की मांग की थी. पार्टी के वकील काजी नजीफ ने अदालत से अनुरोध किया था कि वह पुलिस को हत्या का मामला दर्ज करने का आदेश दे . बहस की सुनवाई के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शाहरूख अजरुमंद ने सचिवालय पुलिस स्टेशन को शरीफ एवं 10 अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने का आदेश दिया.
इससे पहले, पाकिस्तान आवामी तहरीक के प्रमुख और मशहूर धर्मगुरू तहीरूल कादरी की शिकायत पर इसी मामले में शरीफ और उनके मंत्रियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पिछले महीने शरीफ के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान खान और कादरी के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी जिसमें तीन लोग मारे गए थे और 500 से ज्यादा जख्मी हो गए थे. प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर खान और कादरी के समर्थक 14 अगस्त से ही प्रदर्शन कर रहे हैं.