पड़ोसी देश पाकिस्तान लगातार बदहाली की गर्त में धंसता जा रहा है. अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा पाकिस्तान चौतरफा चुनौतियों का सामना कर रहा है. महंगाई, गरीबी और कर्ज के जाल में फंसे पाकिस्तान देश में हालात हैरान कर देने वाले हैं.
आलम यह है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मदद की झोली लिए गुहार लगा रहे हैं. इसी मदद की उम्मीद में वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो दिवसीय दौरे पर भी पहुंचे हुए हैं और ऐसे में कई देश और संगठन उनकी मदद को आगे भी आए हैं.
सऊदी अरब से एक अरब डॉलर
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान की मदद के लिए एक अरब डॉलर की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था. सऊदी अरब पिछले महीने भी चार फीसदी की दर पर पाकिस्तान को एक साल के लिए तीन अरब डॉलर का कर्ज दे चुका है.
चीन से बाढ़ग्रस्त पाकिस्तान को 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद
चीन ने 2022 में आई भयावह बाढ़ से जूझ रहे पाकिस्तान की मदद के लिए 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद देने का वादा किया है.
चीन और पाकिस्तान की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर बताया कि हमारा महान दोस्त चीन हर अच्छे-बुरे समय में पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा है. एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक की ओर से एक अरब डॉलर की मदद के लिए हम चीन सरकार के आभारी हैं. यह मदद हमें दोबारा खड़ा करने में महत्वपूर्ण है.
अमेरिका दे रहा 10 करोड़ डॉलर की मदद
अमेरिका ने पाकिस्तान की मदद के लिए 10 करोड़ डॉलर की राशि मुहैया कराने की प्रतिबद्धता जताई है. शरीफ ने ट्वीट कर बताया कि हम बाढ़ से उबरने और खुद को दोबारा खड़ा करने के लिए 10 करोड़ डॉलर की अमेरिका की मदद को स्वीकार करते हैं.
ब्रिटेन से 90 लाख पाउंड की अतिरिक्त मदद
ब्रिटेन भी वादे के मुताबिक पाकिस्तान को अतिरिक्त 90 लाख पाउंड की मदद कर रहा है.
जर्मनी से 8.8 करोड़ यूरो की मदद
जर्मनी से पाकिस्तान को 8.8 करोड़ यूरो की मदद मिली है. यह मदद बाढ़ से पाकिस्तान को उबारने की दिशा में खर्च करने के लिए है.
जापान से 7.7 करोड़ डॉलर
एशियाई देश जापान भी पाकिस्तान की मदद कर रहा है. जापान ने पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पुनर्वास योजनाओं के लिए 8.8 करोड़ डॉलर की मदद कर रहा है.
शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर बताया कि दोस्तों और साझेदारों के सहयोग से हम हमारे लोगों की मदद कर पाएंगे.
यूएई से दो अरब डॉलर
यूएई पहले ही पाकिस्तान को दो अरब डॉलर का कर्ज देने को तैयार हो गया है. इसके साथ ही वह एक अरब डॉलर का अतिरिक्त कर्ज भी देगा.
इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक आगे आया था. कर्ज की खाई से पाकिस्तान को बाहर निकालने के लिए बैंक पाकिस्तान को 4.2 अरब डॉलर की भारी भरमक रकम देने जा रहा है. पाकिस्तान की मदद की गुहार को ध्यान में रखते हुए वर्ल्ड बैंक भी मदद को आगे आया है. बैंक के दक्षिण एशिया क्षेत्र के रीजनल वाइस प्रेसिडेंट मार्टिन रेजर ने भी दो अरब डॉलर की मदद का ऐलान किया है.