scorecardresearch
 

Pak का सफेद झूठ, अमेरिका ने पकड़ी चोरी तो बोला हमारे यहां नहीं है दाऊद

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर पाकिस्तान का सफेद झूठ सामने आया है. पाकिस्तान विदेश विभाग के प्रवक्ता डॉक्टर मुहम्मद फैसल ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है.

Advertisement
X
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो- IANS)
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो- IANS)

Advertisement

अंडरवर्ल्ड डॉन और मुंबई धमाकों के गुनहगार दाऊद इब्राहिम को लेकर पाकिस्तान का सफेद झूठ सामने आया है. इमरान सरकार में विदेश विभाग के प्रवक्ता ने पाकिस्तान की मौजूदगी से इनकार किया है. पाकिस्तान विदेश विभाग के प्रवक्ता डॉक्टर मुहम्मद फैसल ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है. बता दें कि कुछ दिन पहले अमेरिका ने कहा था कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में छिपा है. अमेरिका के इस दावे के बाद पाकिस्तान ने सबसे झूठ बोला है.

लंदन की एक कोर्ट में अमेरिकी सरकार ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है. दाऊद का वफादार जाबिर मोतीवाला इस समय लंदन की जेल में है. उसे स्कॉटलैंड पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस पर मनी लॉन्ड्रिंग, तस्करी और वसूली का आरोप है. मोतीवाला का अमेरिका में प्रत्यर्पण होना है. मोतीवाला सोमवार को प्रत्यर्पण पर सुनवाई के पहले दिन सोमवार को वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश हुआ था.

Advertisement

मुंबई धमाकों का गुनहगार दाऊद

दाऊद इब्राहिम भारत में मुंबई धमाकों से समेत कई अपराधिक मामलों में वांछित है. पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम का ठिकाना बताया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद का पाकिस्तान में कराची स्थित क्लिफ्टन रोड इलाके में ठिकाना है. दाऊद पाकिस्तान समेत कई मुल्कों में गैर कानूनी गतिविधियां लिप्त है.

मुंबई में 12 मार्च 1993 को 12 जगहों पर सिलसिलेवार बम धमाके हुए, जिसमें 257 लोग मारे गए थे जबकि 713 लोग घायल हुए थे. यह धमाके बॉम्बे स्टॉक एक्चेंज, नरसी नाथ स्ट्रीट, शिव सेना भवन, सेंचुरी बाजार, माहिम, झावेरी बाजार, सी रॉक होटल, प्लाजा सिनेमा, जूहू सेंटूर होटल, सहार हवाई अड्डा और एयरपोर्ट सेंटूर होटल के आस-पास हुए थे. दो घंटों के दौरान कुल 13 बम धमाकों में 27 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था.

इस मामले में 4 नवंबर 1993 को 10000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई जिसमें 189 लोगों को आरोपी बनाया गया. इन धमाकों में दाऊद इब्राहिम को मुख्य अभियुक्त बनाया गया, लेकिन उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. साल 2006 में मुंबई की अदालत ने जिन लोगों को धमाकों के लिए दोषी पाया उसमें दाऊद के अलावा टाइगर मेमन, याकूब मेमन, यूसुफ मेमन शामिल थे. जबकि इन धमाकों के मामले में दोषी मुस्तफा दौसा की साल 2017 में मुंबई के एक अस्पताल में मौत हो चुकी है, जबकि याकूब मेमन को फांसी हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement