पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि 'अगर हमें खुद को बचाए रखने के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करना पड़ा, तो हम करेंगे.
आसिफ ने कहा है कि एक विकल्प के रूप में परमाणु हथियार का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह सिर्फ दिखाने के लिए नहीं है, बल्कि अपने अस्तित्व पर आने वाले खतरों से मुकाबले के लिए है. उन्होंने सोमवार को कहा कि 'हमें यह प्रार्थना करनी चाहिए कि ऐसी परिस्थितियां सामने न आएं कि हमें इस विकल्प का इस्तेमाल करना पड़े. लेकिन यदि हमें अपने अस्तित्व को बचाने के लिए इसकी आवश्यकता होगी तो हम इसका इस्तेमाल करेंगे .'
भारत पर छद्म युद्ध का आरोप
उन्होंने भारत पर पाकिस्तान में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत का यह कदम पाकिस्तान के साथ छद्म युद्ध जैसा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान की रक्षा क्षमता मजबूत है.
- इनपुट IANS