पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान किसी भी भारतीय हमले के खिलाफ अपनी रक्षा करने में सक्षम है. उन्होंने भारत को दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव पैदा करने तथा माहौल बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया.
आसिफ के हवाले से रेडियो पाकिस्तान ने कहा, 'अगर भारत अच्छे इरादे दिखाए तो पाकिस्तान भी अपने पड़ोसी देश के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते की कामना करता है.' द्विपक्षीय संबंधों में गिरावट के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराते हुए आसिफ ने कहा, 'चरमपंथी सोच, जिसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतनी उंचाई पर पहुंच गये, अब उसी सोच ने उनका पतन शुरू कर दिया है.' उन्होंने यह भी कहा कि शांति के लिए हरसंभव प्रयास किये जाने चाहिए.
इनपुट- भाषा