पाकिस्तान में मुस्लिम नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज ननकाना साहिब का दौरा किया और वहां सिख समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ननकाना साहिब पर हुए हमले की निंदा की. प्रो-खालिस्तानी नेता गोपाल चावला भी इस प्रतिनिधिमंडल के साथ देखे गए.
Pakistan: A delegation of Muslim leaders visited Nankana Sahib today and interacted with the members of Sikh community there, condemning yesterday's mob attack on Nankana Sahib. Pro-Khalistani leader Gopal Chawla (in purple turban in pics) was also seen with the delegation. pic.twitter.com/xnG4JRvR57
— ANI (@ANI) January 4, 2020
पाकिस्तान के साथ-साथ भारतीय मुस्लिम संगठन, जमात-ए-इस्लामी हिंद ने भी ननकाना साहिब गुरुद्वारे में हुई पथराव की घटना की निंदा की. जमात-ए-इस्लामी हिंद ने मांग की कि इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाए.
जमात के अध्यक्ष सदातुल्ला हुसैनी ने कहा, 'हम मांग करते हैं कि पाकिस्तान सरकार को इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए और तीर्थयात्रियों को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए.'
जमात के उपाध्यक्ष सलीम इंजीनियर ने कहा, 'यह पाकिस्तान सरकार का कर्तव्य है कि वह धार्मिक स्थल की सुरक्षा एवं पवित्रता सुनिश्चित करे और हिंसा, आगजनी व तोड़फोड़ जैसे किसी भी कृत्य से तीर्थयात्रियों और सिख समुदाय के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराएं.'
जमात को उम्मीद है कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ समय पर कार्रवाई की जाएगी. शुक्रवार को ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर एक बड़ी मुस्लिम भीड़ ने हमला किया था और सिख श्रद्धालु गुरुद्वारे के अंदर ही फंस गए थे.
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दिख रही भीड़ ने अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ सांप्रदायिक और घृणित नारे लगाए और धर्मस्थल पर पथराव किया.