बुधवार दोपहर उत्तर भारत, पाकिस्तान समेत कई जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की रिक्टेर पैमाने पर तीव्रता काफी तेज थी. भूकंप का केंद्र कहां है अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 नापी गई है.
बलूचिस्तान के लस्बेला में एक छोटी बच्ची की भूकंप की वजह से मौत हो गई है. भूकंप आते ही कई घर गिर गए हैं, दीवार गिरने से ही बच्ची की मौत हुई है. करीब 9 लोग घायल भी हुए हैं.
Earthquake tremor in Delhi NCR #earthquake pic.twitter.com/5iBYg3yPBz
— Kumar Kunal (@KumarKunalmedia) January 31, 2018
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बलूचिस्तान अभी तक भूकंप के कारण एक मौत हुई है, कई लोग घायल भी हुए हैं. भूकंप का अफगानिस्तान के हिंदुकुश इलाके में पाया गया है. भूकंप के झटके करीब 10-15 सेकेंड तक महसूस किए गए थे.
इन जगहों पर महसूस किए गए झटके..
दिल्ली-एनसीआर,
जम्मू-कश्मीर,
पाकिस्तान,
कजाकिस्तान,
बिहार,
हिमाचल प्रदेश,
पंजाब,
हरियाणा
अफगानिस्तान
बलूचिस्तान
#Earthquake - the 6.1 magnitude earthquake in the Hindu Kush mountains in northern #Afghanistan was felt as far as India, with Pakistan reporting serious damage to some towns.
— TOLOnews (@TOLOnews) January 31, 2018