संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी को बर्खास्त करने के बाद हुई किरकिरी की वजह से पाकिस्तान सरकार को सफाई देनी पड़ी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मलीहा लोधी को हटाया नहीं गया था , बल्कि उनका कार्यकाल पूरा हुआ था.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र को संबोधित कर जैसे ही पाकिस्तान लौटे तो उन्होंने पहले कदम के रूप में मलीहा लोधी को पद से हटा दिया था. इस फैसले को लेकर पाकिस्तान में सवाल उठे थे. हालांकि अब पाकिस्तान ने इस मामले पर सफाई दी है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैसल ने कहा है कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि मालीहा लोधी को किसी कारण से हटाया गया था. उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया. एफएम ने भी कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान की प्रतिबद्धता के साथ सेवा की. साथ ही उन्होंने कहा था कि कौशल और समर्पण के साथ प्रधानमंत्री की सफल संयुक्त राष्ट्र की यात्रा का आयोजन किया.
There is no truth whatsoever in insinuations that Dr Maleeha Lodhi was ‘removed’ for any reason. She completed her tenure and as FM has said, she served Pakistan with distinction and commitment and organised the Prime Minister’s successful UNGA visit with skill and dedication.
— Dr Mohammad Faisal (@ForeignOfficePk) October 4, 2019
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी की जगह अब मुनीर अकरम लेंगे. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसका ऐलान कर दिया. यूएन में अब पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम होंगे. मुनीर अकरम इससे पहले भी इस पद पर 2002 से 2008 के बीच रह चुके हैं. वे न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में तैनात रहेंगे.
विवादों से मलीहा लोधी का नाता
मलीहा लोधी अभी हाल में तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने एक फोटो ट्वीट कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन की मुलाकात पर सबको चौंका दिया. इस फोटो का कैप्शन लिखते वक्त लोधी से चूक हो गई और उन्होंने जॉनसन को ब्रिटेन का विदेश मंत्री लिख दिया. इसके कुछ देर बाद ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.
यह पहला मौका नहीं था जब मलीहा लोधी ने सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान की जगहंसाई कराई. इससे पहले मलीहा लोधी ने गाजा की एक घायल फिलीस्तीनी लड़की की तस्वीर दिखा कर कहा था कि यह कश्मीर की एक पीड़ित लड़की है. दरअसल लोधी यह बताना चाह रही थीं कि उस लड़की की वैसी हालत पैलेट गन के चलते हुई है. जबकि अपने भाषण के संदर्भ में वे गलत तस्वीर का इस्तेमाल कर रही थीं. यह फोटो दो साल पहले पह न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी थी.
इस पर भारत ने पलटवार करते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने झूठ फैलाने के लिए एक नकली तस्वीर दिखा कर संयुक्त राष्ट्र महासभा को गुमराह करने की कोशिश की. भारत ने कहा कि फर्जी तस्वीर दिखाकर पाक ने अपने मंसूबे जाहिर कर दिए.