पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता हो चुकी है. मुल्क का विदेशी मुद्रा भंडार खत्म होने की कगार पर है. इस बीच तेल कंपनियों ने भी पीएम शहबाज शरीफ को चेतावनी दे दी है कि ऑयल इंड्रस्ट्री बिखरने की कगार पर है. देश की हालत सुधारने के लिए पाकिस्तान दुनिया के कई देशों से से कर्ज मांग रहा है, लेकिन उसको इतनी मदद नहीं मिली कि वो खुद को दिवालिया होने से बचा ले. शहबाज शरीफ को अब सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से ही उम्मीद है. इस बीच पाकिस्तान के जिहादी संगठन के एक नेता का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दूसरे देश को न्यूक्लियर बम की धमकी दे रहा है.
पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता का एक भाषण सामने आया है, जिसमें वो शहबाज शरीफ सरकार से एटम बम की धमकी के जरिए दुनिया को डराने के लिए कह रहा है. लाहौर में एक मार्च दौरान मौलाना ने कहा, "सरकार दुनिया में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्री और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को भेज कर भीख मांग रही है. कोई देश मदद करता है और कोई नहीं करता और कोई देश अपनी शर्तें मनवाता है."
वीडियो में कट्टरपंथी नेता कहता है, "सरकार कहती है कि मुल्क की अर्थव्यवस्था खतरे में है और हम मुल्क की इकोनॉमी बचाने के लिए विदेश जा रहे हैं. पाकिस्तान के कैबिनेट मंत्री बाहर निकलें, एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में एटम बम का सूटकेस उठाएं और पूरी कैबिनेट को स्वीडन ले जाएं. वहां जाकर कहो कि हम कुरान की हिफाजत के लिए आए हैं तो पूरी कायनात तुम्हारे कदमों में आ जाएंगी." बता दें कि स्वीडन में हाल ही में कुरान जलाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद सभी मुस्लिम देशों की ओर से आपत्ति जताई गई थी.