scorecardresearch
 

Nawaz Sharif, Bilawal Bhutto Zardari या Imran Khan... Pakistan में किसे मिलेगी सत्ता? वोटिंग के बीच इस रिपोर्ट से मची खलबली!

Pakistan election 2024: पाकिस्तान में मतदान शुरू होने से पहले ही एक रिपोर्ट ने खलबली मचा दी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तानी आम चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि इस बार एक पार्टी अकेले दम पर सरकार बना सकती है.

Advertisement
X
नवाज शरीफ, बिलावल भुट्टो, इमरान खान (File Photo)
नवाज शरीफ, बिलावल भुट्टो, इमरान खान (File Photo)

पाकिस्तान में आज आम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. 266 सीटों पर वोटिंग है. 5121 उम्मीदवार मैदान में हैं. पाकिस्तान में भले ही चुनाव हो रहे हैं, लेकिन सभी को पता है कि जीतेगा वही, जिसे वहां की सेना जिताना चाहेगी. इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसने चुनावों में सेना के दखल की बातों को लगभग कंफर्म कर दिया है. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PMLN) सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरकर सामने आ सकती है. इसके साथ ही बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) दूसरे स्थान पर रहने की संभावना है. इन दोनों पार्टियों के बाद बाकी बची हुई सीटों पर इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी और दूसरे दलों के रहने की आशंका है. 

कैसे तैयार की गई रिपोर्ट

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक एक अधिकारी के मुताबिक रिपोर्ट पुलिस सोर्स, राजस्व विभाग, श्रमिक संगठनों और अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले पेशेवर लोगों के इंटव्यू के आधार पर तैयार की गई है. इसके लिए पुलिस स्टेशन और यूनियन काउंसिल के स्तर पर भी मूल्यांकन (assessment) किया गया है. ये पाकिस्तान की सबसे निचली प्रशासनिक इकाइयां हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में मतदान आज, प्रोजेक्ट इमरान के बाद सेना का नवाज पर दांव, जानें- भारत कितना बड़ा मुद्दा

Advertisement

PMLN जीतेगी ज्यादा सीटें

रिपोर्ट के मुताबिक इस चुनाव में नवाज शरीफ की PMLN पार्टी 115 से लेकर 132 सीटें तक जीत सकती है. अगर इसमें महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीटों को भी जोड़ दिया जाए तो PMLN अकेले ही अपने दम पर सरकार बना लेगी. रिपोर्ट के मुताबिक आम चुनावों में पीपीपी को 35 से 40 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि पीटीआई के स्वतंत्र उम्मीदवारों को 23 से 29 सीटें मिल सकती हैं.

यह भी पढ़ें: कभी 'गोल्डन बॉय' थे, अब फूटी आंख नहीं सुहाते... पाकिस्तान आर्मी ने इमरान खान को क्यों किया आउट?

इन पार्टियों को इतनी सीटें

अल्ताफ हुसैन की पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) को 12-14 सीटें, फजल उर रहमान की जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम को 6-8 सीटें, चौधरी शुजात हुसैन की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (कायद) और जहांगीर खान तरीन की इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी को 2-3 सीटें मिलने की संभावना है. इसके साथ ही अधिकारियों से अलग-अलग प्रांतों की विधानसभा सीटों को लेकर भी सवाल किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: आतंकी बने उम्मीदवार, उतर गए हाफिज के सारे रिश्तेदार, इस पार्टी को बनाया मुखौटा

पंजाब में भी PMLN का दबदबा

रिपोर्ट के मुताबिक प्रांतीय चुनाव में नवाज की पार्टी को 297 में से 190 के आसपास सीटें मिल सकती हैं. इसका मतलब है कि पंजाब प्रांत में उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल जाएगा. पंजाब के कुछ जिलों को छोड़कर पार्टी सभी जगहों पर जीत हासिल कर सकती है और सबसे बड़े प्रांत में पूर्ण बहुमत से सरकार बना सकती है. इतना ही नहीं PMLN खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में भी गठबंधन सरकार बना सकती है. सिंध प्रांत में बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार बनने की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर हमला, 8 फरवरी के मतदान से पहले विस्फोट

6.5 लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

पड़ोसी मुल्क में होने वाले चुनाव के मद्देनजर देशभर में लगभग 650,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. चुनाव में देश के 12.85 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से सरकार ने अफगानिस्तान और ईरान के साथ लगने वाली सीमाओं को सील कर दिया है. पोलिंग अधिकारियों के निरीक्षण में 90 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान सामग्री पहुंचाई गई.

90 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ

मतदान सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. इसके मद्देनजर देशभर में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. ताकि, लोग बिना किसी रोक-रुकावट के वोट डाल सकें. चुनाव आयोग ने देशभर में कुल 90,7675 पोलिंग बूथ तैयार किए हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं के लिए 25,320 बूथ, महिलाओं के लिए 23,952 और अन्य के लिए 41,402 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. आयोग का कहना है कि 44 हजार पोलिंग स्टेशन सामान्य हैं, जबकि 29,985 को संवेदनशील क्षेत्रों में हैं. वहीं, 16,766 अत्यिधक संवेदनशील हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement