पाकिस्तान में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी को 20 दिन का समय दिया है. आयोग ने पीटीआई से कहा है कि वह पार्टी के चुनाव चिह्न क्रिकेट बैट की वैधता बरकरार रखने के लिए तय समय के भीतर चुनाव करें.
पाकिस्तान चुनाव आयोग का कहना है कि पीटीआई ने संविधान के तहत पारदर्शिता चुनाव नहीं कराए. अगस्त में आयोग ने पीटीआई को अंतिम चेतावनी दी थी कि वह या तो चुनाव कराएं या फिर उसे चुनाव चिह्न के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.
बता दें कि पार्टी के संविधान के तहत पीटीआई के चुनाव 13 जून 2021 से लंबित हैं. हालांकि, 10 जून 2022 को पार्टी के भीतर चुनाव हुए थे लेकिन चुनाव आयोग ने इसे खारिज कर दिया था.
पीटीआई पार्टी के गौहर अली खान ने कहा था कि पार्टी के चुनाव संविधान में संशोधन से पहले होने चाहिए थे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पीटीआई ने आठ जून 2022 को संविधान में संशोधन किया और 10 जून 2022 को पार्टी के भीतर चुनाव कराए. खान ने कहा कि हालांकि, पार्टी संविधान में संशोधन को बाद में वापस ले लिया गया.