scorecardresearch
 

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने महिला सांसद के खिलाफ इमरान खान की याचिका की खारिज

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और राजनीतिज्ञ इमरान खान को तगड़ा झटका देते हुए एक महिला सांसद के खिलाफ उनकी याचिका खारिज कर दी. याचिका में इमरान ने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने के लिए महिला सांसद को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और राजनीतिज्ञ इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और राजनीतिज्ञ इमरान खान

Advertisement

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को तगड़ा झटका देते हुए एक महिला सांसद के खिलाफ उनकी याचिका खारिज कर दी. याचिका में इमरान ने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने के लिए महिला सांसद को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी.

इमरान ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी कि नेशनल असेंबली की सदस्य आयशा गुलालाई ने पार्टी के नियमों को तोड़ा है. इसलिए सांसद के तौर पर उन्हें अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए. इमरान की याचिका पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग की मुख्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने 3-2 के बहुमत से गुलालाई के पक्ष में फैसला सुनाया.

इमरान ने कहा कि गुलालाई ने प्रधानमंत्री पद के लिए पीटीआई के उम्मीदवार शेख राशिद के लिए मतदान से दूरी बनाई, जबकि उन्होंने पार्टी के सभी सदस्यों से अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख राशिद को समर्थन देने को कहा था.

Advertisement

इस कारण गुलालाई नहीं हुई मतदान में शामिल

गुलालाई ने हालांकि दावा किया कि बीमारी के कारण वह मतदान में शामिल नहीं हो पाई. वहीं पीटीआई के वकील ने उस टेलीविजन टॉक शो का रिकार्ड पेश कर दावा किया कि वह सत्र के दौरान उसमें मौजूद थी. पार्टी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बात कर रही थीं.

पार्टी अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के लगाए आरोप

दक्षिण वजीरिस्तान से सांसद गुलालाई अगस्त में पीटीआई से अलग हो गई थी. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसके अलावा पार्टी छोड़ने के फैसले के पीछे पार्टी में महिलाओं के साथ खराब व्यवहार को एक वजह बताया था.

Advertisement
Advertisement