पाकिस्तान में आठ फरवरी को हुए आम चुनाव के बाद राजनीतिक अस्थिरता अभी भी हुई है. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीटीआई ने उमर अयूब को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है. उमर फिलहाल पीटीआई के महासचिव पद पर हैं. पीटीआई की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान ऐसे समय पर किया गया है, जब पाकिस्तान में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन और बिलावल भुट्टों की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी मिलकर सरकार बनाने की कवायद में जुटी है.
कौन हैं अयूब खान
उमर अयूब का जन्म 26 जनवरी 1970 को हुआ था. वह देश के पूर्व राष्ट्रपति और फील्ड मार्शल अयूब खान के परिवार से ताल्लुक रखते हैं. 2002 के आम चुनाव से पहले उमर अयूब ने अपने पिता गौहर अयूब खान के साथ मिलकर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू) में शामिल हो गए थे. उनके पिता भी नेशनल असेंबली के सदस्य और कई पदों पर सेवाएं दी.
उमर 2002 का आम चुनाव लड़कर संसद पहुंचे थे. वह बाद में वित्त राज्यमंत्री के तौर पर शौकत अजीज कैबिनेट में भी शामिल रहे. लेकिन 2018 में उमर ने इमरान खान की पीटीआई पार्टी में शामिल हो गए थे.वह पीटीआई में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे.
PML-N की तरफ से शहबाज शरीफ पीएम पद के उम्मीदवार
पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं. ऐसे में पीएमएल-एन पार्टी ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है. वहीं, बिलावल भुट्टों की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने सरकार गठन के लिए पीएमएल-एन को बाहर से समर्थन देने का फैसला किया है. साथ ही नवाज शरीफ ने अपनी बेटी मरियम नवाज को पंजाब के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के लिए 265 सीटों पर हुए चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. लेकिन इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को सबसे अधिक 95 सीटें मिली हैं. ऐसे में असमंजसता की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में इतना तो तय है कि पाकिस्तान में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. लेकिन इस गठबंधन की सरकार में कौन-कौन होगा, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.