scorecardresearch
 

Pakistan: निर्दलीयों के भाव गरम, जोड़-तोड़ का दौर... PPP की चुप्पी ने बढ़ाई नवाज शरीफ की टेंशन

पाकिस्तान में चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार गठन के प्रयास तेज हो गए हैं. एक तरफ नवाज शरीफ की पार्टी उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरा जोर लगाए हुए है तो दूसरी तरफ जेल में बंद इमरान खान की पार्टी भी सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं पीपीपी नेता चुप्पी साधे हुए हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के लिए बैठकों का दौर जारी
पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के लिए बैठकों का दौर जारी

पाकिस्तान में नई सरकार के गठन को लेकर पूरी तरह अनिश्चिता बनी हुई है. किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है. इमरान की पार्टी ने दावा किया कि नेशनल असेंबली में हमने 170 सीटें जीती है इसलिए राष्ट्रपति पीटीआई को सरकार बनाने का न्यौता देंगे. वहीं दूसरी तरफ नवाज शरीफ भी सरकार बनाने का दम भर रहे है. इस बीच तीन निर्वाचित निर्दलीय सांसदो ने नवाज शरीफ की पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है. पीपीपी के बिलावल भुट्टो ने कहा है कि पीएमएलएन से सरकार को लेकर कोई बात नहीं हो रही है. लेकिन उनके दावे पर ही सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement

जरदारी और शहबाज शरीफ ने की बैठक
इस बीच नवाज शरीफ की पार्टी  पीएमएलएन  की नेता मरियम औरंगजेब ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'शहबाज़ शरीफ़ और आसिफ़ ज़रदारी के बीच एक अहम बैठक हुई है. हालांकि इस बैठक में कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ लेकिन आगे बात करने पर सहमति बनी.आसिफ़ ज़रदारी निश्चित रूप से अपनी पार्टी से परामर्श करेंगे.'

यह भी पढ़ें: न नाम, न पहचान, लेकिन मुल्क मेहरबान... क्या पहली बार पाकिस्तान में इंडिपेंडेंट बनाएंगे वजीर-ए-आजम?

मरियम औरंगजेब ने कहा, 'चुनावी प्रक्रिया में निर्दलीय उम्मीदवारों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क करने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. हम सभी के जनादेश को पहचानते हैं. आज अहम बैठक होनी है, नेतृत्व जो तय करेगा वही होगा. सबसे बड़ी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) है.' औरंगजेब ने कहा कि पीएमएल-एन का पीटीआई के निर्दलीय उम्मीदवारों से बात करने का कोई इरादा नहीं है.

Advertisement

MQM-P ने दिया शरीफ को समर्थन देने का संकेत
इस बीच, चुनाव के बाद की रणनीति पर चर्चा करने के लिए पीएमएल-एन के निमंत्रण पर एमक्यूएम-पी (MQM-P) प्रतिनिधिमंडल लाहौर पहुंचा है. चुनाव में MQM के 17 सदस्य चुनाव जीते हैं, जिसके बाद उसकी भूमिका भी अहम हो गई है. पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ ने पीडीएम गठबंधन की तर्ज पर एक राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन का संकेत दिया था. इसके लिए उन्होंने अपने भाई - पूर्व पीएम शहबाज शरीफ सरकार को गठन के लिए अन्य दलों से बातचीत शुरू करने का काम सौंपा था.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के चुनाव में सच में हुई धांधली? अमेरिका और ब्रिटेन ने की जांच की अपील

शहबाज शरीफ कर रहे हैं बैठक

इस बीच, शहबाज शरीफ ने मॉडल टाउन में एक पार्टी बैठक की अध्यक्षता की और सभी राजनीतिक दलों से पाकिस्तान के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, 'हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. नई सरकार का उद्देश्य लोगों को आर्थिक राहत प्रदान करना होगा.' बैठक में केंद्र में सरकार बनाने को लेकर पीएमएल-एन के अन्य दलों के साथ संपर्क के बारे में जानकारी दी गई. बैठक में इस्लामाबाद और लाहौर में सरकार बनाने के विभिन्न विकल्पों पर भी चर्चा हुई.

Advertisement

पीपीपी ने साधी चुप्पी
पीटीआई और पीएमएल के नेता जहां सरकार बनाने को लेकर तमाम बयान दे रहे हैं तो वहीं पीपीपी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. उसके नेता चुप्पी साधे हुए हैं. पार्टी नेताओं ने शनिवार को डॉन को बताया कि उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि वे केंद्र में पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में शामिल होने के लिए "पूरी तरह तैयार"है जबकि अभी तक इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने दावा किया कि इस विचार पर अब तक पार्टी के भीतर भी चर्चा नहीं हुई है. पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने डॉन को बताया, 'हमने केंद्र में भविष्य की साझेदारी या गठबंधन सरकार के संबंध में कोई बात नहीं की है.'

यह भी पढ़ें: 'इमरान खान तय करेंगे पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री', नतीजे से पहले PTI चीफ का दावा
इमरान की पार्टी ने भी की तैयारी
 एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने भी सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है. पीटीआई की कोर कमेटी की बैठक में बैरिस्टर उमैर नियाजी को सरकार के गठन के लिए नेशनल असेंबली के सदस्यों के साथ संवाद करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस्लामाबाद में पीटीआई की कोर कमेटी की अहम बैठक हुई जिसमें बैठक के सदस्यों ने सरकार गठन से जुड़ी रणनीतियों पर चर्चा की. बैठक के सदस्यों ने सरकार गठन के लिए नेशनल असेंबली के सदस्यों के साथ संपर्क साधने के लिए कई नेताओं को जिम्मा दिया गया है.

Advertisement

खैबर पख्तूनख्वा में अली अमीन गंडापुर प्रांत में नवनिर्वाचित प्रतिनिधि के साथ संपर्क की जिम्मेदारी संभालेंगे. मियां असलम इकबाल पंजाब में नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. समिति ने चुनावों की अंतर्राष्ट्रीय मान्यता पर जोर दिया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए वैश्विक समर्थन को महत्वपूर्ण माना.

इतने सीटों के परिणाम हुए घोषित

पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में अब तक 257 सीटों के रिजल्ट डिक्लेयर हुए है. इनमें पीटीआई समर्थित निर्दलीय 102 सीटों पर जीते है. नवाज की पार्टी को 73 जबकि पीपीपी को 54 सीट मिली है. एमक्यूएम को 17 सीट मिली है. छोटी पार्टियों के खाते में 11 सीट गई है. अब सिर्फ सात सीटों के नतीजे आना बाकी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement