पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. इसमें सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों को मार गिराया है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार बलूचिस्तान प्रांत के होशब इलाके में एक आतंकवादी ठिकाने को खाली करने के लिए एक ऑपरेशन चलाया गया था. इस ऑपरेशन के दरौरान आतंकवादी मारे गए. ये आतंकी ग्वादर-होशब (M-8) सड़क पर विस्फोटक उपकरणों को प्लांट करने के साथ ही सुरक्षा बलों और नागरिकों पर सशस्त्र हमलों में शामिल थे.
एजेंसी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने 12-14 आतंकवादियों के ठिकानों की पहचान कर ली थी. लेकिन जैसे ही उन्होंने आतंकियों को चेतावनी दी, वैसे ही दूसरी ओऱ से फायरिंग होने लगी. भारी गोलीबारी के दौरान 10 आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि एक आतंकवादी को घायल अवस्था में पकड़ा गया है. दो आतंकवादी भागने में सफल रहे.
हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया कि मारे गए आतंकवादी किस उग्रवादी या उग्रवादी संगठन के थे. वहीं पिछले शनिवार को सेना की मीडिया शाखा ने बयान जारी किया था कि उसने बलूचिस्तान के कोहलू क्षेत्र में प्रतिबंधित विद्रोही बलूच रिपब्लिकन आर्मी से जुड़े 9 आतंकवादियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने 3 घायल आतंकियों को भी गिरफ्तार किया था.
हाल के हफ्तों में होशब सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए अभियान का केंद्र बिंदु रहा है. पिछले हफ्ते सुरक्षाबलों ने होशब के बालोर इलाके में एक प्रतिबंधित संगठन के दो आतंकियों को मार गिराया था. जबकि 20 नवंबर को पाकिस्तानी सेना ने इसी इलाके में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था.
ये भी देखें