पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बातें शेयर की हैं. इमरान खान ने कहा कि कोरोना की वजह से उन्होंने ढाई सालों से अपने बेटों सुलेमान इसा खान और कासिम खान को नहीं देखा है.
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने ईद पर अपने बच्चों को क्या ईदी दी. इस पर खान ने कहा, तलाक की सबसे खराब बात यही है कि आप अपने बच्चों से अलग हो जाते हैं.
इमरान खान के अपनी पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ से दो बच्चे सुलेमान इसा खान और कासिम खान हैं.
उन्होंने हाल ही में हम न्यूज को दिए साक्षात्कार के दौरान विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बेदखल किए जाने पर कहा कि उनकी हार पर भारत और इजरायल में जश्न मनाया गया था.
उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ और उनके परिवार पर 40 अरब रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप हैं और वह सबसे बड़ा माफिया हैं.
इमरान ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि बाइडेन सरकार ने साजिश रचकर पाकिस्तान में हमारी सत्ता पलटवाई है.
उन्होंने यह भी कहा कि उनके दुश्मन अब उनका चरित्र हनन करने की तैयारी कर रहे हैं.
इमरान खान ने कहा, अब ईद खत्म हो गई है, अब आप देखेंगे कि इन्होंने मेरा चरित्र हनन करने की पूरी तैयारी की हुई है. इन्होंने कंपनियां हायर की हुई है, जो मेरे चरित्र हनन के लिए कंटेंट तैयार कर रही हैं.
उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को माफिया बताते हुए कहा, इनके परिवार के साठ फीसद लोग जमानत पर बाहर हैं. पिता शहबाज भी जमानत पर है और बेटा हमजा भी जमानत पर है. मरयम भी जमानत पर हैं और नवाज शरीफ तो दोषी करार हो चुके हैं. इनके बेटे विदेश भाग गए हैं. इनके पास अपना बचाव करने के लिए क्या है. अमूमन लोकतंत्र में इन्हें जवाब देना चाहिए. अगर आप जमानत पर बाहर हैं तो आप किसी लोकतंत्र में नहीं आ सकते. आपको कोई ओहदा नहीं मिल सकता. इन्होंने 40 अरब रुपये के भ्रष्टाचार का जवाब देने के बजाए सामने वाले के चरित्र पर निशाना साधेंगे. जमैमा का कसूर क्या था. वह मेरी पत्नी थी. अब उन्हें फराह खान मिल गई है, फराह का कसूर यह है कि वह बुशरा बेगम की करीबी हैं.
इमरान ने कहा, इन्होंने तैयारी की हुई है, इन्होंने टेप बनवाई हुई है. जिस तरह से इन्होंने चीफ जस्टिस की टेप बनवाई थी. ये माफिया स्टाइल है. मैं अपनी कौम को समझाना चाहता हूं कि आज के समय में किसी को भी बदनाम करने के लिए इस तरह की कंपनियां आपकी मदद करती है. इनके पास डेटा आ जाता है और फिर उससे छेड़छाड़ की जाती है. इनका लक्ष्य अब यह है कि इमरान खान को जनता की नजर में बदनाम करो.
भविष्य में दोबारा चुनाव लड़ने के सवाल पर इमरान खान ने कहा कि वह दोबारा चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने कहा, लेकिन अगर मुझे स्पष्ट बहुमत नहीं मिला तो मैं सरकार में बैठने के बजाए विपक्ष में बैठना पसंद करूंगा क्योंकि आपके कमजोर होने पर ये माफिया आपको चलने नहीं देंगे.
इमरान खान ने चीन से जुड़े हुए एक सवाल पर कहा, चीन तरक्की कर रहा है क्योंकि वहां योग्यता है. आपको समझना होगा कि जब कोई सिस्टम भ्रष्ट हो जाता है तो वहां माफियाओं की पकड़ हो जाती है, जिससे प्रतिभा खत्म हो जाती है.