पाकिस्तान में पोलियो के खिलाफ अभियान के पहले दो दिनों में 16 हजार से ज्यादा परिवारों ने अपने बच्चों को पोलियो टीके लगवाने से इंकार कर दिया. पाकिस्तान में सामुदायिक विरोध और तालिबान की धमकियों से इस बीमारी के देश से उन्मूलन के प्रयास बाधित हुए हैं.
2015 का तीन दिवसीय राष्ट्रीय पोलियो अभियान सोमवार को शुरू हुआ जिसमें पांच साल से कम उम्र के 3.55 करोड़ बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है लेकिन 16,400 परिवारों ने अपने बच्चों को पोलियो के टीके लगवाने से इंकार कर दिया.
डॉन ने बताया कि करीब 6,10,333 बच्चों का टीकाकरण नहीं किया जा सका क्योंकि जब टीके लगाने वाली टीमें घर पर पहुंची तो वे घर पर नहीं थे. बच्चों के घर पर टीके लगाने के लिए 80 हजार टीमें बनाई गई थीं. जिनमें नौ हजार टीमों को निश्चित केंद्रों पर जबकि चार हजार से ज्यादा टीमों को घरों के लिए लगाया गया था.
इस अभियान को पंजाब में 36 जिलों, खैबर पख्तूनख्वा के 25, सिंध के 22 जिलों और 18 नगरों, बलूचिस्तान के 30 जिलों, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 10 जिलों , गिलगिट बालिस्तान के सात जिलों, छह एजेंसी और छह सीमांत कबायली क्षेत्रों और इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र के दो जिलों में चलाने की योजना बनाई गई है.
इनपुट: भाषा