scorecardresearch
 

पाकिस्तान में प्रेम विवाह करने वाले नवदंपति का सिर कलम किया

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में प्रेम विवाह करने वाली एक लड़की के परिवार वालों ने सरेआम लड़की और उसके पति का सिर कलम कर दिया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में प्रेम विवाह करने वाली एक लड़की के परिवार वालों ने सरेआम लड़की और उसके पति का सिर कलम कर दिया.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, झूठी शान के नाम पर निर्मम हत्या की घटना शुक्रवार को हुई. लाहौर से करीब 100 किलोमीटर दूर सतरा गांव की निवासी मुआफिया (23) ने बीते 18 जून को निकट के गांव हसनाबाद के युवक सज्जाद अहमद (27) से शादी की थी.

प्राथमिकी में कहा गया है, ‘मुआफिया 18 जून को सज्जाद के साथ घर से निकल गई थी और फिर दोनों ने अदालत में शादी कर ली. मुआफिया के घरवालों ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था, जिसके बाद दोनों ने यह कदम उठाया.’

लड़की के घरवालों को शुक्रवार को पता चला कि दोनों हसनाबाद लौट आए हैं. इसके बाद मुआफिया के परिवार के सात सदस्यों ने सज्जाद के घर पर हमला कर दिया. इसके बाद वे दोनों को गांव के मुख्य चौक पर ले गए और वहां उनका सिर कलम कर दिया. हत्या के बाद से संदिग्ध फरार हैं. इनमें मुआफिया का पिता दिलशाद भी शामिल है.

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक राणा जाहिद हुसैन ने कहा, ‘हम संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं. हम अपराध के समय मौके पर मौजूद गवाहों के बयान भी रिकॉर्ड किए हैं.’

Advertisement
Advertisement