समाचार एजेंसी आईएएनएस ने पाकिस्तानी मीडिया की ओर से सूत्रों के हवाले से प्रकाशित खबर का हवाला देते हुए बताया है कि यह घटना एक शादी समारोह में हुई. बताया जाता है कि पाकिस्तान की इमरान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी एक शादी समारोह में शिरकत करने फैसलाबाद गए थे. वह पाकिस्तान के कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं से बात कर रहे थे.
इसी बीच एक टीवी चैनल के एंकर वहां पहुंचे. एंकर ने पाकिस्तान की विवादास्पद टिकटॉक स्टार हरीम शाह के हवाले से मंत्री फवाद चौधरी से कोई सवाल पूछ लिया. इतने पर ही फवाद भड़क गए और एंकर को थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ पड़ने के बाद एंकर भी फवाद से भिड़ गया. दोनों गुत्थम-गुत्था हुए तो आसपास के लोगों ने किसी तरह अलग कर मामला शांत कराया.
सूत्रों के अनुसार फवाद ने कहा कि ऐसे एंकर का पत्रकारिता से कोई लेना- देना नहीं है. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में घुस आए ऐसे लोगों को बेनकाब करना उनका फर्ज है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब फवाद ने किसी एंकर को थप्पड़ जड़ा हो. दावा किया गया है कि फवाद चौधरी ने पहले भी एक समारोह में एक अन्य एंकर को थप्पड़ जड़ा था.
बता दें कि फवाद चौधरी जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का प्रस्ताव संसद से पारित होने के बाद भारत को लगातार युद्ध की धमकी दे रहे थे. फवाद ने भारत को परमाणु युद्ध की भी धमकी दी थी. उन्होंने चंद्रयान- 2 की लॉन्चिंग के बाद भी विवादास्पद ट्वीट किया था. हालांकि इस ट्वीट को लेकर उन्हें अपने ही देश में भी आलोचना झेलनी पड़ी थी.