पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने भारत को चेतावनी दी है कि किसी भी तरह के हमले की स्थिति में उसे माकूल जवाब दिया जाएगा. वह सीनेट में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सीनेटर सासुई पालिजो की ओर से पेश किए गए एक प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे. यह चेतावनी रूस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच मुलाकात के ठीक बाद आई है.
भारतीय सैनिकों की ओर से कथित तौर पर भीषण गोलाबारी के कारण सीमावर्ती इलाकों में बुनियादी ढांचे के नुकसान की ओर सासुई ध्यान आकर्षित करना चाह रही थीं. उस पर डार ने कहा कि नई दिल्ली को पाकिस्तान की आर्थिक समृद्धि पर बुरी निगाह नहीं डालनी चाहिए. भारत पाक-चीन आर्थिक कोरिडोर परियोजना को पचा नहीं पा रहा है. चीन ने कोरिडोर को लेकर भारत की चिंता को खारिज कर दिया है.
'हम भिखारी नहीं हैं'
उन्होंने कहा कि हम किसी भी भारतीय आक्रमण का माकूल जवाब देंगे. चीन ने मोदी को लाल झंडा दिया. हमने अपनी आंखे बंद नहीं कर रखी हैं. हमारा भारत को लेकर कोई नरम रुख नहीं है. हम भिखारी नहीं हैं.
पाकिस्तान जाएंगे मोदी
बताते चलें कि PM नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से रूस के शहर उफा में मुलाकात की थी. दोनों नेताओं ने बड़ी गर्मजोशी से हाथ मिलाया था. मुलाकात के दौरान भारत ने पाकिस्तान के सामने आतंकवाद सहित अन्य द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत की थी. मोदी ने पाकिस्तान जाने का नवाज का न्योता कबूल किया है. वह अगले साल SAARC सम्मेलन में भाग लेने पाकिस्तान जाएंगे.