scorecardresearch
 

PAK के विदेश मंत्री बिलावल ने बर्लिन में अलापा कश्मीर का राग, कहा- हर जगह लागू हो अंतर्राष्ट्रीय कानून

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने शुक्रवार को बर्लिन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान बिलावल भुट्टो ने कश्मीर का राग अलापा. भुट्टो ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हो रहा है. बिलावल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून हर जगह लागू होना चाहिए.

Advertisement
X
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने शुक्रवार को बर्लिन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान बिलावल भुट्टो ने कश्मीर का राग अलापा. भुट्टो ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के बिना दक्षिण एशिया के अंदर शांति संभव नहीं है. बिलावल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून हर जगह लागू होना चाहिए.

Advertisement

बर्लिन में जर्मन समकक्ष एनालेना बारबॉक के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान  PAK के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि हम भारत अधिकृत कश्मीर का मुद्दा उठाते रहेंगे. क्योंकि हमारा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय कानून हर जगह लागू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का हर जगह सम्मान होना चाहिए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जर्मनी के विदेश मंत्री ने कहा कि जर्मनी चाहता है कि इस साल संयुक्त राष्ट्र की जलवायु वार्ता में ग्लोबल वार्मिंग के कारण होने वाले नुकसान और क्षति पर चर्चा होनी चाहिए. कमजोर देशों ने लंबे समय से मांग की है कि बड़े प्रदूषकों को उन प्रभावों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए जिनकी वजह से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन हो रहा है.  

PAK के पीएम ने भी UN में अलापा था कश्मीर राग

Advertisement


पिछले दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का राग अलापा था. उन्होंने कहा था कि हम भारत सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ शांति चाहते हैं. हालांकि दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और स्थिरता जम्मू और कश्मीर विवाद के न्यायसंगत और स्थायी समाधान पर निर्भर है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलते हुए शाहबाज शरीफ ने कहा था कि भारत को रचनात्मक जुड़ाव के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए विश्वसनीय कदम उठाने चाहिए. हम पड़ोसी हैं और हमेशा के लिए रहेंगे. चुनाव हमारा है कि हम शांति से रहें या एक-दूसरे से लड़ते रहें. 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने UN में कहा था कि 1947 के बाद से हमारे बीच 3 युद्ध हुए हैं और इसके परिणामस्वरूप दोनों तरफ केवल दुख, गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है. शांतिपूर्ण बातचीत और चर्चा के माध्यम से अपने मतभेदों, हमारी समस्याओं और हमारे मुद्दों को हल करना अब हम पर निर्भर करता है.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement