पाकिस्तान इस समय अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. महंगाई रिकॉर्ड तोड़ चल रही है, बेरोजगारी चरम पर है और कर्ज बढ़ता चला जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने इन बिगड़ते हालात को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने सबकुछ अल्लाह पर छोड़ दिया है.
पाक मीडिया से बात करते हुए इसहाक डार ने कहा कि अगर अल्लाह पाकिस्तान को बना सकता है, तो वो उसे बचाएगा भी, उसका विकास भी करेगा और तरक्की का भी ध्यान रखेगा. अब एक तरफ उनकी तरफ से अल्लाह पर सबकुछ छोड़ दिया गया, वहीं जब जिम्मेदारी तय करने की बात हुई तो पिछली सरकारों पर ठीकरा फोड़ दिया. पाक वित्त मंत्री के मुताबिक पिछली सरकारों ने कई ऐसे काम किए जिस वजह से वर्तमान में हालात बने. जोर देकर कहा गया कि शहबाज सरकार के दौरान पाकिस्तान विकास के रास्ते पर चल रहा था, लेकिन उसके बाद से सबकुछ चौपट हो गया. पिछले पांच सालों में पाकिस्तान ने सिर्फ ड्रामा देखा है.
अब वित्त मंत्री इसहाक डार ने एक तरफ अल्लाह का जिक्र किया तो दूसरी तरफ यहां तक कहा कि उनका देश इस्लाम के नाम पर बनाया गया है, ऐसे में यहां आने वाले समय में हालात बेहतर जरूर होंगे. उनकी तरफ से ये भी बताया गया कि वर्तमान में शहबाज सरकार दिन रात सिर्फ जनता के लिए काम कर रही है. चुनाव से पहले स्थिति को फिर पटरी पर लाने की कोशिश है. अब कोशिश तो हो रही है, लेकिन जमीन पर स्थिति खस्ता ही चल रही है.
शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 2.73 फीसदी गिर गया. अब एक डॉलर की वैल्यू पाकिस्तानी रुपये में 262.6 रुपये हो गई है. बुधवार को पाकिस्तानी रुपया 230 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. गुरुवार को ये टूटकर 255 रुपये के स्तर पर आ गया. लगातार कमजोर होती करेंसी नकदी और उच्च महंगाई का सामना कर रहे पाकिस्तान की हालत और खराब कर रही है. हालात में सुधार से लिए पाकिस्तान दूसरे देशों और इंटरनेशनल एजेंसियों के सामने हाथ फैला रहा है. लेकिन अभी तक किसी कुछ भी खास मदद नहीं मिली है.