आतंकवाद का पनाहगाह पाकिस्तान अपनी नापाक बयानबाजी से बाज नहीं आ रहा है. भारतीय सेनाध्यक्ष बिपिन रावत के गीदड़भभकी वाले बयान से तिलमिलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर से परमाणु हमले की धमकी दी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि अगर भारत को लगता है कि पाकिस्तान उसको सिर्फ परमाणु हमले की गीदड़भभकी दे रहा है, तो वो आजमा कर देख ले.
यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान ने भारत को परमाणु हमला करने की धमकी दी है. इससे पहले सितंबर 2016 में भी ख्वाजा आसिफ ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी. उस समय ख्वाजा आसिफ पाकिस्तान के रक्षामंत्री थे. इस पर अमेरिका समेेत दुनिया भर के देशों ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा था. हालांकि वह अब भी अपनी नापाक करतूतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है.
शनिवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्री आसिफ ने ट्वीट किया, ''भारतीय सेना प्रमुख का बयान बेहद गैर जिम्मेदाराना है. यह परमाणु हमले को आमंत्रित करने वाला है. अगर जनरल रावत की ख्वाहिश हो, तो वो हमारे संकल्प (परमाणु हमला करने की धमकी) की आजमाइश कर सकते हैं. उनका संदेह जल्द दूर हो जाएगा, इंशाल्लाह.''
“Very irresponsible statement by Indian Army Chief,not befitting his office. Amounts to invitation for nuclear encounter.If that is what they desire,they are welcome to test our resolve.The general's doubt would swiftly be removed, inshallah.”
— Khawaja M. Asif (@KhawajaMAsif) January 13, 2018
इसके अलावा सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान के बाद पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ''इस मामले को हल्के में नहीं लिया जाएगा. पाकिस्तान को लेकर गलत आंकलन न किया जाए. पाकिस्तान अपनी रक्षा करने में सक्षम है.'' वहीं, पाकिस्तानी इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार अपनी सुरक्षा के लिए हैं. यही हथियार भारत को युद्ध से रोक रहे हैं.
These are not issues to be taken lightly. There must not be any misadventure based on miscalculation. Pakistan is fully capable of defending itself. 2/2
— Dr Mohammad Faisal (@ForeignOfficePk) January 13, 2018
पाकिस्तानी विदेश मंत्री की यह परमाणु धमकी भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत के उस बयान के जवाब में आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की ओर से मिल रही परमाणु धमकी महज गीदड़भभकी है. सेना प्रमुख ने यह भी कहा था कि LoC पर पाकिस्तान जब भी संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है, तो हम उसको मुंहतोड़ जवाब देते हैं. हम पाकिस्तान की उस पोस्ट को टारगेट करते हैं, जहां से हमें लगता है कि घुसपैठ होती है. हम चाहते हैं कि पाकिस्तानी सेना अपनी नापाक हरकत की कीमत चुकाए.
जरनल रावत ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकियों को लगातार भेजता ही रहेगा. आप जितने भी मारोगे पाकिस्तान फिर भेज देगा. इसलिए हमने निर्धारित किया कि पाकिस्तानी सेना की उन पोस्ट्स को निशाना बनाया जाए, जहां से आतंकवादियों को मदद मिल रही है. हमारा मकसद पाकिस्तानी पोस्ट्स को बर्बाद करना रहा है, ताकि वह दर्द उनको महसूस करे. इसलिए जो कैसुअल्टीस पाकिस्तान ने झेली है, वो हमसे तीन-चार गुना ज्यादा है.