scorecardresearch
 

कुलभूषण जाधव को लेकर बोला पाकिस्तान- भारत के दबाव में नहीं बदलेंगे अपना कानून

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम भारतीय दबाव में कुलभूषण जाधव के मामले में अपना कानून नहीं बदलेंगे, भारत को पाकिस्तान की अदालतों के साथ सहयोग करना होगा.

Advertisement
X
कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)
कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान की जेल में बंद हैं कुलभूषण जाधव
  • जाधव पर जासूसी और आतंकवाद का है आरोप
  • भारत ने फिर मांगा जाधव का कांसुलर एक्सेस

पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपनी साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा है कि भारत ने कांसुलर एक्सेस स्टैंड की पेशकश की है. हम इस पर काम कर रहे हैं. पिछली बार भी हमने भारत को एक अबाधित निर्बाध कांसुलर एक्सेस दिया था.

Advertisement

इसके साथ ही पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम भारतीय दबाव में कुलभूषण जाधव के मामले में अपना कानून नहीं बदलेंगे, भारत को पाकिस्तान की अदालतों के साथ सहयोग करना होगा.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारतीय चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के पाकिस्तान के खिलाफ भड़काऊ बयान की कड़ी निंदा भी की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ज़ाहिद हफीज़ चौधरी ने ब्रीफिंग के दौरान कहा, "भारत के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व के इस तरह के बयानों से बीजेपी-आरएसएस की चरमपंथी विचारधारा वाली मानसिकता की जानकारी मिलती है."

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "इस तरह की बयानबाजी ने संघर्ष और अपमान के अलावा भारत के लिए कुछ भी पूरा नहीं किया है."

आपको याद दिला दें कि अभी कुछ दिन पहले ही चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेताते हुए हिदायत दी थी कि वह किसी भी तरह की हिमाकत करने की कोशिश न करे. सीडीएस जनरल रावत ने कहा था कि अगर हमारी उत्तरी बॉर्डर पर किसी भी तरह की चुनौती खड़ी होती है तो पाकिस्तान इसका फायदा उठा सकता है, हमारे लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. अगर पाकिस्तान किसी भी तरह की हिमाकत करता है तो इसके लिए हमने पहले से ही एहतियात बरती हुई है. हकीकत ये है कि अगर पाकिस्तान किसी भी तरह का नाकाम कोशिश करता है तो उसे इसका भारी नुकसान हो सकता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement