scorecardresearch
 

इमरान खान और बुशरा बीबी को 7-7 साल की सजा, कोर्ट ने दोनों की शादी को बताया अवैध

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के संस्थापक इमरान कान की बुशरा बीबी से शादी को अवैध करार दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गैर-इस्लामिक निकाह' के मामले में दोनों को 7-7 साल की सजा सुनाई गई है.

Advertisement
X
बुशरा बीबी के साथ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
बुशरा बीबी के साथ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के संस्थापक इमरान कान की बुशरा बीबी से शादी को अवैध करार दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गैर-इस्लामिक निकाह' के मामले में दोनों को 7-7 साल की सजा सुनाई गई है. एक दिन पहले जेल परिसर के अंदर लगभग 14 घंटे तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

Advertisement

बुशरा बीबी पर आरोप था कि उन्होंने अपने पहले पति फरीद मानेका को तलाक देने और इमरान खान से शादी करने के बीच जरूरी वेटिंग पीरियड यानी इद्दत को पूरा नहीं किया था.

इस्लाम में शरियत के मुताबिक, किसी मुस्लिम महिला के शौहर के इंतेक़ाल यानी मृत्यु के बाद कुछ वक्त के लिए दूसरी शादी करने पर पाबंदी होती है, यही इद्दत है. इद्दत के वक्त यानी एक तय समय के लिए महिला दूसरी शादी नहीं कर सकती. इस तय किए गए वक्त को ही इद्दत कहा जाता है. ये वक्त 4 महीने 10 दिन का होता है. इस दौरान महिला पर गैर मर्दों से पर्दा भी जरूरी होता है.

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट जियो न्यूज के मुताबिक, कोर्ट ने आज अदियाला जेल में बंद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को गैर-इस्लामिक निकाह मामले में सात-सात साल की सजा सुनाई है. साथ ही दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. फैसला सुनाए जाने के समय इमरान खान और बुशरा बीबी अदालत में ही मौजूद थे.  

Advertisement

इससे पहले कोर्ट ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की उनकी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी से 'गैर-इस्लामिक' शादी को चुनौती देने वाले मामले को खारिज करने की मांग वाली याचिका पर बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

साल की शुरुआत में एक निचली अदालत ने खान और बीबी को विवाह मामले में दोषी ठहराया था. 49 वर्षीय बुशरा बीबी पंजाब के जमींदार परिवार से आती हैं. उनकी पहली शादी मानेका से हुई थी, जो लगभग 30 साल तक चली. मानेका पंजाब के एक राजनीतिक रूप से प्रभावशाली परिवार से आते हैं.

बुशरा बीबी के पूर्व पति ने इमरान खान पर लगाए थे गंभीर आरोप

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर फरीद मानेका ने खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर फरीद ने कहा था कि इमरान खान ने बुशरा बीबी के अनुयायी बनकर घर में एंट्री ली और धीरे-धीरे उनकी शादी तुड़वाकर खुद साल 2018 में बुशरा बीबी से निकाह कर लिया. खावर फरीद ने इल्जाम लगाते हुए कहा था कि उनकी शादी ठीक चल रही थी, इमरान खान की वजह से टूट गई.

अनुयायी बनकर आए थे इमरान

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो से बात करते हुए खावर फरीद ने कहा था कि साल 1989 में मेरी शादी हुई. उस समय मेरी और बुशरा की जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी. लोग हमारे घर की मिसाल दिया करते थे. सालों बाद जब इस्लामाबाद में राजनीतिक प्रदर्शन शुरू हुए, तो इमरान खान की पीरी मुरीदी (किसी का अनुयायी बनना) की आड़ में पहली बार बुशरा बीबी से मुलाकात हुई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement