scorecardresearch
 

PAK: ताबड़तोड़ एक्शन से बैकफुट पर इमरान खान ने की बातचीत की अपील, कहा- जो हो रहा वह समाधान नहीं 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अब बैकफुट पर आ गए हैं. इमरान खान ने अब सरकार से तत्काल बातचीत की अपील की है और कहा है कि इस समय जो हो रहा है, वह समस्या का समाधान नहीं है.

Advertisement
X
इमरान खान (फाइल फोटोः पीटीआई)
इमरान खान (फाइल फोटोः पीटीआई)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बैकफुट पर हैं. इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया गया है तो वहीं सहयोगियों, समर्थकों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है. बड़ी संख्या में इमरान समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था तो वहीं उनकी पार्टी से नाता तोड़ने वालों की तादाद भी बढ़ती जा रही है. इन सबके बीच इमरान खान ने सरकार से तत्काल बातचीत की अपील की है.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इमरान खान ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए कहा है कि जो इस समय हो रहा है, वह समाधान नहीं है. मैं बातचीत की अपील करता हूं. पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता है तो वहीं देश अब तक के सबसे गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है. महंगाई दर रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. हालत ये हो गई है कि पाकिस्तान अपने ऋण का भुगतान कैसे करेगा, इसे लेकर भी आशंका के बादल गहरा गए हैं.

इमरान ने सेना के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा

अपनी ही पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में बगावत के बाद सत्ता से बेदखल हुए इमरान खान ने सेना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इमरान खान ने अपनी पार्टी में बगावत के लिए सेना को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि ये देश के शीर्ष जनरलों की ओर से प्रायोजित था. सेना ने इमरान खान के आरोप खारिज कर दिए थे.

Advertisement

इमरान की मुश्किलें 9 मई को हुई हिंसक घटनाओं के बाद और अधिक बढ़ गई हैं. इमरान खान को कोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. इमरान की गिरफ्तारी से भड़के इमरान समर्थक देशभर में सड़कों पर उतर आए थे. बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इमरान को रिहा कर दिया गया था. हिंसा के इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

मंत्री ने इमरान के मानसिक स्वास्थ्य पर उठाए सवाल

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने इमरान खान के मानसिक स्वास्थ्य पर सवल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री के सैंपल्स की जांच में अल्कोहल और कोकीन के साक्ष्य मिले हैं. इमरान की मेडिकल रिपोर्ट को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये टेस्ट 9 मई को अल कादिर ट्रस्ट केस में इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने किए थे.

 

Advertisement
Advertisement