पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुए चाकू से हमले की निंदा कर सबको चौंका दिया है. दरअसल, इस्लाम पर टिप्पणी कर विवादों में रह चुके सलमान रुश्दी पर अटैक को लेकर अधिकतर मुस्लिम नेताओं ने बयान देने से परहेज किया है, ऐसे में इमरान खान ने ना सिर्फ इस हमले की निंदा की है बल्कि दुखदायी भी बताया है. इस बीच इमरान खान का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह सलमान रुश्दी पर तीखी टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं.
ब्रिटेन के प्रमुख अखबार 'द गार्डियन' को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने सलमान रुश्दी पर हुए हमले को लेकर बात की. पाकिस्तान के मुख्य विपक्षी दल पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि सलमान रुश्दी पर होने वाला हमला खौफनाक और दुखदायी है. इमरान खान ने कहा कि भले ही सलमान रुश्दी की किताब 'The Satanic Verses'को लेकर दुनियाभर के मुस्लिमों में आक्रोश है लेकिन इस तरह के हमले को सही नहीं ठहराया जा सकता है.
सलमान रुश्दी को लेकर इमरान खान ने कहा कि रुश्दी चीजों को समझते हैं क्योंकि वे एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं. सलमान रुश्दी को पता है कि किसी भी मुसलमान के दिल में पैगंबर मोहम्मद के लिए कितना सम्मान और प्यार है. इमरान खान ने आगे कहा कि वे समझ सकते हैं कि रुश्दी को लेकर लोगों के मन में गुस्सा है लेकिन इस तरह का हमला सही नहीं कहा जा सकता है.
पुरानी वीडियो में क्या बोले इमरान खान
जहां एक तरफ गार्डियन को इंटरव्यू देते हुए इमरान खान ने सलमान रुश्दी पर हुए हमले की निंदा की है, वहीं दूसरी ओर उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है. उसमें इमरान खान कहते नजर आ रहे हैं कि वे भारत में आयोजित हुई एक कॉन्फ्रेंस में सिर्फ इसलिए शामिल नहीं हुए क्योंकि उसमें सलमान रुश्दी भी शामिल हो रहे थे.
वीडियो में इमरान खान ने कहा कि सलमान रुश्दी ने फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के नाम पर मुसलमान और दुनिया को दुख पहुंचाया है, इसलिए मैं ऐसी किसी भी कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हो सकता हूं जिसमें वो शामिल हों.
इमरान खान ने आगे कहा कि मैंने इसी वजह से जाना कैंसिल कर दिया, जब मैंने कैंसिल किया तो सलमान रुश्दी का मेरे ऊपर गुस्सा निकला. इमरान खान ने कहा कि सलमान रुश्दी ने उन चीजों का मजाक उड़ाया जिसके लिए मुसलमान मरने के लिए तैयार हैं.
Ten years ago this is what @ImranKhanPTI told me about Salman Rushdie . This is what he told @guardian in a recent interview https://t.co/LKpdleBobB pic.twitter.com/MDOd2ko6ny
— Hamid Mir (@HamidMirPAK) August 19, 2022
इमरान खान के बयान पर पाकिस्तानी भी हैरान
इमरान खान के इंटरव्यू में सलमान रुश्दी पर हुए हमले पर दुख जताने पर पाकिस्तानी लोग भी अपने पूर्व प्रधानमंत्री पर हमलावर हैं. एक यूजर अख्तर अली ने इमरान खान को लेकर कहा है कि इसी वजह से हम उन्हें सबसे बड़ा पाखंडी कहते हैं.
That’s why we call him biggest hypocrite
— Akhtar_Ali (@295c__) August 19, 2022
منافق
वहीं एक यूजर जिशान खान ने कहा है कि यह इमरान खान का पावर में वापसी करने के लिए यूटर्न है. वहीं अन्य पाकिस्तानी यूजर सलमान सिद्दीकी ने कहा कि इमरान खान हमेशा ऐसा ही करते हैं. देश में वे कुछ और बात करते हैं और विदेशी मीडिया के सामने कुछ और.
He has always done this, saying one thing to appease his local base and later something totally opposite when talking to Western media. https://t.co/kxA0wd1WbE
— Salman Siddiqui (سلمان صدیقی) (@salmansid) August 19, 2022
न्यूयॉर्क में हुआ था सलमान रुश्दी पर अटैक
मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हमला हुआ था. सलमान रुश्दी को बफेलो के पास चौटाउक्का में चाकू मारकर घायल कर दिया गया. हमले के बाद रुश्दी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
न्यूयॉर्क पुलिस के अनुसार, सलमान रुश्दी पर अटैक करने वाले संदिग्ध की पहचान 24 साल के युवक हादी मातर के रूप में की गई है. न्यूयॉर्क पुलिस का कहना है कि जिस जगह यह घटना हुई है, ऐसा वहां कभी 150 सालों के इतिहास में नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में एफबीआई के साथ मिलकर काम किया जा रहा है.
बुकर प्राइज से हो चुके हैं सम्मानित
सलमान रुश्दी दुनिया में काफी मशहूर लेखक हैं और उन्हें बुकर प्राइज से सम्मानित किया जा चुका है. सलमान रुश्दी को उनकी किताब Midnight's Children के लिए बुकर प्राइज से सम्मानित किया गया था. लेकिन उनकी अगली किताब The Satanic Verses काफी ज्यादा विवादों से घिर गई.
इस किताब की वजह से काफी संख्या में मुस्लिम लोग सलमान रुश्दी के खिलाफ हो गए और जगह-जगह पर प्रदर्शन होने लगे. इस दौरान सलमान रुश्दी को जान की धमकियां तक भी दी गई. अब हाल ही में जब न्यूयॉर्क में सलमान रुश्दी पर अटैक किया गया तो उसे भी किताब विवाद से जोड़ा जा रहा है.