scorecardresearch
 

इमरान खान और बुशरा बीबी के निकाह को लेकर मुफ्ती सईद का बड़ा खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बुशरा बीबी के साथ निकाह को लेकर पीटीआई के मुफ्ती सईद ने बड़ा खुलासा किया है. मुफ्ती सईद ने कहा है कि इमरान खान और बुशरा बीबी का निकाह एक बार नहीं बल्कि दो बार हुआ है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और बुशरा बीबी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और बुशरा बीबी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और बुशरा बीबी के निकाह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पीटीआई पार्टी के कोर कमेटी सदस्य मुफ्ती सईद खान ने यह खुलासा किया है. साल 2018 में मुफ्ती सईद खान ने ही इमरान खान का बुशरा बीबी के साथ निकाह करवाया था. जियो न्यूज से बातचीत में मुफ्ती सईद ने बताया कि इमरान खान और बुशरा बीबी का दो बार निकाह हुआ था. उसके पीछे मुफ्ती सईद ने एक खास वजह भी बताई.  

Advertisement

मुफ्ती सईद ने बताया कि इमरान खान का पहला निकाह रद्द हो गया था, क्योंकि जिस समय बुशरा बीबी से उनका निकाह हुआ था, वह इद्दत कर रही थीं. इद्दत इस्लाम की एक प्रक्रिया है, जो पति से तलाक या उसकी मौत के बाद की जाती है. बुशरा बीबी की इद्दत की वजह से ही दोनों का पहला निकाह रद्द कर दिया गया. 

मुफ्ती सईद ने बताया कि उन्हें भी बुशरा बीबी की इद्दत के बारे में कुछ नहीं पता था. जैसे ही उन्हें यह जानकारी मिली, उन्होंने एक बार फिर इस्लामिक रीति-रिवाजों के अनुसार, इमरान और बुशरा बीबी का निकाह कराया. 

2018 में हुई थी इमरान और बुशरा बीबी की शादी

बुशरा बीबी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी पत्नी हैं. साल 2018 के फरवरी महीने में दोनों ने निकाह किया था. पीटीआई पार्टी ने इस बात की पुष्टि की थी. पीटीआई के नेता जुल्फी बुखारी और पूर्व पार्टी के नेता अवन चौधरी ने ऐलान किया था कि लाहौर में मुफ्ती सईद ने इमरान खान और बुशरा बीबी का निकाह कराया है. यह दोनों निकाह में बतौर गवाह भी मौजूद रहे थे.

Advertisement

जियो न्यूज के अनुसार, इमरान खान से निकाह से ठीक पहले ही बुशरा ने तलाक लिया था. बुशरा का तलाक 14 नवंबर, 2017 को हुआ था, जिसकी बुशरा बीबी की दोस्त फराह जबीन ने पुष्टि भी की थी. फराह ने बताया था कि बुशरा की इद्दत 14 फरवरी को पूरी हुई थी. 

पाकिस्तान में इमरान खान के निकाह की सबसे पहले खबर एक पत्रकार उमर चीमा ने दी थी. चीमा ने कहा था कि इमरान खान ने बुशरा बीबी के साथ एक जनवरी, 2018 को निकाह कर लिया है. हालांकि, पीटीआई की ओर से पत्रकार का दावा खारिज कर दिया गया था. बाद में पीटीआई की ओर से कहा गया था कि इमरान खान ने बुशरा बीबी के सामने सिर्फ निकाह का प्रस्ताव रखा है. 

पत्रकार चीमा का दावा था कि जिस समय इमरान खान का बुशरा से निकाह हुआ, वह इद्दत कर रही थीं. रिपोर्ट में पत्रकार चीमा ने कहा था कि इद्दत की बात छुपाने के लिए निकाह की तस्वीर 18 फरवरी, 2018 को जारी की गई थी. चीमा का दावा था कि इमरान खान ने निकाह कराने वाले मुफ्ती सईद से भी आग्रह किया था कि वे निकाह का ऐलान सार्वजनिक तौर पर न करें. 

Advertisement
Advertisement