scorecardresearch
 

इमरान खान की पत्नी बुशरा को जान का खतरा! समर्थकों ने पाकिस्तान सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

71 वर्षीय इमरान खान रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में बंद हैं. कोर्ट ने दोनों की शादी को भी गैर-इस्लामिक घोषित कर दिया था. बुशरा ने अपने आवास को उप-जेल घोषित करने के अधिकारियों के कदम के खिलाफ 6 फरवरी को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने खतरा बताते हुए अदियाला जेल में शिफ्ट करने का अनुरोध किया था.

Advertisement
X
पीटीआई ने इमरान की पत्नी बुशरा की जान को खतरा बताया है
पीटीआई ने इमरान की पत्नी बुशरा की जान को खतरा बताया है

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीवी को कोर्ट ने पिछले महीने तोशाखाना मामले में सजा सुनाई थी. तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में कोर्ट ने इमरान और बुशरा को 14 साल जेल की सजा सुनाई थी. इसके बाद से ही 49 वर्षीय बुशरा बीवी इमरान खान के बानी गाला निवास में कैद हैं. इस बीच इमरान की पार्टी ने दावा किया है कि बुशरा की जान को खतरा है और पाकिस्तान में फासीवादी सरकार उनका इलाज कराने से इनकार कर रही है. 

Advertisement

71 वर्षीय इमरान खान रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में बंद हैं. कोर्ट ने दोनों की शादी को भी गैर-इस्लामिक घोषित कर दिया था. बुशरा ने अपने आवास को उप-जेल घोषित करने के अधिकारियों के कदम के खिलाफ 6 फरवरी को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने खतरा बताते हुए अदियाला जेल में शिफ्ट करने का अनुरोध किया था. 

इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने दावा किया है कि बुशरा की जान खतरे में है और उन्हें तत्काल इलाज की जरूरत है. पार्टी के आधिकारिक हैंडल पर एक पिन किए गए पोस्ट में, पीटीआई ने दावा किया, “बिल्कुल शर्मनाक! वकील उन स्थितियों के चिंताजनक पहलू बता रहे हैं, जिनमें बुशरा बीवी को बानी गाला में रखा गया. घोर अन्याय हो रहा है, हाईकोर्ट को हस्तक्षेप करना चाहिए.”

Advertisement

पीटीआई ने दावा किया, ''दुनिया को बता दें कि पाकिस्तान में नाजायज, फासीवादी शासन इतना नीचे गिर गया है और इतना डर गया है कि उसने इमरान खान की पत्नी बुशरा इमरान खान पर दुर्भावनापूर्ण हमला किया और उन्हें चिकित्सा सहायता देने से इनकार कर दिया. ''

यूसुफजई, जो बुशरा की प्रवक्ता भी हैं, ने एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया कि एक मीटिंग के दौरान बुशरा ने खुलासा किया कि उन्हें खाने के लिए कुछ हानिकारक चीज दी गई थी. उन्होंने दावा किया, "उनके भोजन में एसिड जैसा था, जिससे पांच दिनों से उन्हें तेज दर्द हुआ." 

Live TV

Advertisement
Advertisement