पाकिस्तान में अपनी खोई राजनीतिक जमीन को वापस पाने में जुटे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा है कि 'चार लोग' उनकी हत्या की प्लानिंग कर रहे हैं. मियांवली में एक जलसा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक टेप में उन चार लोगों के नाम है. अगर उन्हें कुछ होता है, तो वो उनके नाम जाहिर कर देंगे.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान का नाम हाल ही में हुए ऑडियो लीक मामले में भी सामने आया है. ये पहली दफा नहीं है जब उन्होंने अपने कत्ल की साजिश का दावा किया हो.
इमरान खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद खान और उनकी पार्टी ने कई मौकों पर उनकी मौत की साजिश को लेकर दावे किए है. बार-बार ऐसे दावे किए जाने के चलते पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इमरान खान की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए. अब 100 स ज्यादा सुरक्षाकर्मी इमरान खान की सुरक्षा में तैनात हैं.
बिना किसी का नाम लिए जलसे के दौरान इमरान खान ने दावा किया अगर उनकी हत्या हो जाती है, तब इस साजिश को रचने वाले लोग दावा करेंगे कि 'धार्मिक कट्टरपंथियों' ने उनका कत्ल कर दिया. जो लोग उनके खिलाफ अपनी योजनाएं बना रहे हैं, वो सभी असफल होंगे.
इसी के साथ उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वो सरकार की जेल में डालने की धमकियों से डरें नहीं. बल्कि वो आजादी मार्च में हिस्सा लें. उनकी पार्टी जल्द देश में 'जेल भरो आंदोलन' भी शुरू करेगी.