scorecardresearch
 

'हां मैं प्लेबॉय था, फरिश्ता नहीं', सेक्स क्लिप पर विवाद के बीच बोले इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि जनरल बाजवा ने उन्हें एक मीटिंग में प्लेबॉय कहा था. जिसपर इमरान खान ने बाजवा से कहा कि हां वे एक प्लेबॉय थे, फरिश्ते नहीं.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रिटायर्ड आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. इमरान खान ने कहा है कि एक मीटिंग के दौरान जनरल कमर बाजवा ने उन्हें 'प्लेबॉय' कहा था. इमरान खान ने बताया कि यह जनरल बाजवा ने यह बात जिस मीटिंग में की थी, वह पीएम रहते हुए उनकी आखिरी मीटिंग थी. इसके बाद उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर संवैधानिक पद से हटा दिया गया था. 

Advertisement

लाहौर में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने यह बयान दिया. इस दौरान इमरान खान ने उन कथित सेक्स ऑडियो को लेकर भी बात कीं, जो उनके खिलाफ वायरल की जा रही है. दरअसल, इस तरह के तीन आपत्तिजनक ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह इमरान खान के हैं.

इमरान खान ने बिना नाम लिए शहबाज शरीफ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गंदी ऑडियो और वीडियो के जरिए हम अपने युवाओं को क्या संदेश दे रहे हैं. 

बाजवा ने कब कहा इमरान को प्लेबॉय 
इमरान खान ने बताया कि साल 2022 के अगस्त महीने में एक मीटिंग में इमरान खान के साथ तत्कालीन आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा भी शामिल हुए थे. मीटिंग के दौरान बाजवा ने इमरान को बताया कि उनके पास कुछ ऑडियो और वीडियो हैं. साथ ही बाजवा ने इमरान खान को याद दिलाते हुए कहा कि पहले वे (इमरान) एक प्लेबॉय हुआ करते थे. 

Advertisement

इमरान खान ने बाजवा के जवाब में कहा कि, ''हां मैं पहले एक प्लेबॉय था और मैंने कभी दावा नहीं किया है कि मैं एक फरिश्ता था.'' इमरान खान ने आगे कहा कि उस समय उन्हें यह शक जरूर हो गया था कि जनरल बाजवा ने उन्हें सत्ता से हटाने का मन बना लिया है. 

इमरान खान ने कहा कि, ''मुझे यह पता चला कि जनरल बाजवा सावधानी के साथ मेरे साथ डबल गेम खेल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने शहबाज शरीफ को सत्ता तक पहुंचाने में पूरी मदद की और बाजवा ने मेरी पीठ में छुरा घोंप दिया."

बाजवा का कार्यकाल बढ़ाने पर क्या बोले इमरान?
इमरान खान ने सत्ता रहते हुए बाजवा का कार्यकाल बढ़ाने पर भी बयान दिया. इमरान खान ने कहा कि, ''यह मेरी गलती थी कि बाजवा का कार्यकाल बढ़वाया गया. कार्यकाल बढ़ते ही बाजवा ने अपना असली रंग दिखाना और मेरी सरकार के खिलाफ साजिश रचना शुरू कर दिया.'' 

Advertisement
Advertisement