scorecardresearch
 

'अध्यात्म की आड़ में घर आते थे इमरान खान, देर रात करते थे फोन...,' बुशरा बीबी के पूर्व पति ने कोर्ट में दर्ज कराया केस

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वो अपनी पत्नी बुशरा बीबी को लेकर विवादों में आए हैं. बुशरा के पूर्व पति ने शनिवार को इमरान और बुशरा के खिलाफ व्यभिचार और धोखाधड़ी से शादी करने का आरोप लगाया है और कोर्ट में केस दर्ज करवाया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी. (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी. (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इमरान के खिलाफ उनकी पत्नी बुशरा बीबी के पूर्व पति ने खावर फरीद मानेका ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. खावर ने इमरान और बुशरा दोनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कोर्ट केस दर्ज करवाया है. खावर का कहना है कि अध्यात्म की आड़ में इमरान मेरी गैर मौजूदगी में घर आते थे और घंटों समय गुजारते थे. इमरान की वजह से ही उनकी शादी टूटी.

Advertisement

खावर फरीद ने इमरान (71 साल) और बुशरा (49) के खिलाफ इस्लामाबाद ईस्ट के सीनियर सिविल जज कुदरतुल्लाह की कोर्ट में पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 34 (सामान्य इरादा), धारा 496 (वैध विवाह के बिना धोखाधड़ी से निकाह करना) और धारा 496-बी (व्यभिचार) के तहत केस दर्ज करवाया है.

'बुशरा के पूर्व पति ने दर्ज करवाए बयान'

डॉन अखबार के मुताबिक, सुनवाई के दौरान खावर फरीद ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 200 (शिकायतकर्ता से पूछताछ) के तहत एक बयान भी दर्ज करवाया है. बता दें कि हाल ही में खावर को भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत मिली है. उन्होंने बयान में एक बार फिर दोहराया कि इमरान खान ने उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद कर दी.

'कोर्ट ने तीन लोगों को भेजा नोटिस'

इसके बाद अदालत ने मामले में तीन गवाहों - इस्तेखाम-ए-पाकिस्तान पार्टी के सदस्य अवन चौधरी, मुफ्ती मुहम्मद सईद और लतीफ को नोटिस जारी किया है. इन तीनों को 28 नवंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है. दरअसल, अवन और सईद ने यह निकाह करवाया था और लतीफ, खावर के घर के कर्मचारी था.

Advertisement

'इमरान और बुशरा को सजा दी जाए'

शिकायत में खावर ने अदालत से आग्रह किया कि इमरान और बुशरा को न्याय के हित में कानून के अनुसार बुलाया जाए और कड़ी सजा दी जाए. उन्होंने कहा, मेरी गैर मौजूदगी में इमरान खान अक्सर अध्यात्म की आड़ में मेरे घर आते थे और घंटों समय बिताते थे, जो ना सिर्फ अवांछनीय, बल्कि अनैतिक था.

उन्होंने आगे कहा, इमरान खान देर रात बुशरा को फोन करते थे. बुशरा को बातचीत के लिए अलग कॉन्टेक्ट नंबर और मोबाइल फोन भी दिए गए थे.

'इमरान और बुशरा ने 2018 में निकाह किया'

खावर ने कहा, 14 नवंबर, 2017 को बुशरा से तलाक हो गया था. इमरान और बुशरा ने व्यभिचार का जघन्य अपराध किया है और दोनों ने 1 जनवरी, 2018 को निकाह कर लिया. 

'शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने का लगाया आरोप'

बताते चलें कि इस हफ्ते की शुरुआत में खावर ने इमरान पर उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार ठहराया था. खावर का कहना था कि इमरान खान ने बुशरा बीबी के अनुयायी (किसी का अनुयायी बनना) बनकर घर में एंट्री ली और धीरे-धीरे उनकी शादी तुड़वाकर खुद साल 2018 में बुशरा बीबी से निकाह कर लिया. खावर फरीद ने कहा था कि उनकी बुशरा बीबी के साथ शादी ठीक चल रही थी, लेकिन इमरान खान की वजह से टूट गई.

Advertisement

'इमरान की पार्टी ने आरोपों का खंडन किया'

हालांकि, इन आरोपों का इमरान खान की पार्टी (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के नेताओं ने खंडन किया था. पीटीआई ने खावर के टीवी इंटरव्यू पर सवाल उठाए थे और शहवाज शरीफ की पार्टी  (पीएमएल-एन) पर इमरान के खिलाफ कीचड़ उछालने का आरोप लगाया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement