scorecardresearch
 

'भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहता था, लेकिन...', PAK के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बोले

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वह अपने कार्यकाल के दौरान भारत के साथ तनावपूर्ण रिश्ते सुधारना चाहते थे, लेकिन RSS की विचारधारा और जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करना बड़ा रोड़ा बन गया. इसके साथ ही इमरान ने अफगान संघर्ष को लेकर भी अपने विचार रखे.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकाल के दौरान भारत के साथ तनावपूर्ण रिश्ते सुधारना चाहते थे, लेकिन भारत ने कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया था, जो कि एक बड़ी 'बाधा' बन गया. इतना ही नहीं, इमरान खान ने कहा कि तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का भारत के साथ बेहतर संबंध रखने को लेकर ज्यादा झुकाव था.

Advertisement

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि मैं अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल के दौरान भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहता था, लेकिन RSS की विचारधारा और जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करना बड़ा रोड़ा बन गया. उन्होंने कहा कि भारत के इस कदम के बाद उनकी तत्कालीन सरकार ने बातचीत को आगे बढ़ाने पर जोर नहीं दिया. उन्होंने कहा कि 'हम चाहते हैं कि भारत पहले अपने फैसले को पलटे और शांति वार्ता करे.

एजेंसी के मुताबिक इमरान खान के कार्यकाल के दौरान भारत को लेकर विदेश नीति कौन चला रहा था. वह या जनरल बाजवा? इस सवाल के जवाब में पूर्व प्रधानमंत्री खान ने कहा कि मैं बॉस था. मैं ही विदेश नीति को लेकर फैसले लेता था. लेकिन जनरल बाजवा भी भारत के साथ रिश्ते बेहतर करने को लेकर काफी उत्साहित थे.

Advertisement

इमरान ने की थी PM मोदी की तारीफ  

इमरान खान ने भारत में चुनाव से पहले कहा था कि वह चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी जीतें और कश्मीर मुद्दे को हल करें. इमरान खान ने कहा था कि मुझे अभी भी विश्वास है कि दक्षिणपंथी पार्टी का जो नेता एक लंबे संघर्ष को खत्म कर सकता है, वह नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कहा था कि मैं चाहता था कि वह सत्ता में लौटें. हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अक्सर कश्मीर मुद्दे और सीमा पार आतंकवाद को लेकर तनावपूर्ण रहे हैं. इसे लेकर देशों के बीच संबंधों में गिरावट आई है.

इमरान ने बताया- सरकार गिराने के लिए कौन जिम्मेदार

यह पूछे जाने पर कि उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए कौन जिम्मेदार था, अमेरिका या जनरल बाजवा? इस सवाल के जवाब में इमरान खान बोले कि जनरल बाजवा मुख्य रूप से मेरी सरकार को घर भेजने के लिए जिम्मेदार थे, जबकि हम आर्थिक मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने ही मेरी सरकार गिराने की साजिश रची थी. हालांकि इससे पहले खान ने अमेरिका पर उन्हें सत्ता से बेदखल करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था, इस आरोप का वाशिंगटन ने खंडन किया था.

अफगान संघर्ष पर ये बोले इमरान खान

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक इमरान खान ने अफगान संघर्ष के बारे में भी आगाह किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में वर्तमान में कोई भी ऐसा नहीं है, जो ये जानता हो कि अफगान स्थिति को कैसे संभालना है. पाकिस्तान अफगानिस्तान के साथ संघर्ष बर्दाश्त नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि हमारे विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को दुनिया में घूमने के बजाय अफगानिस्तान जाना चाहिए, क्योंकि यह एक बहुत ही गंभीर मामला है.


ये भी देखें -

 

Advertisement
Advertisement