scorecardresearch
 

'दिवालिया' हो गया पाकिस्तान, लोगों को धोखा दे रही इमरान खान की सरकार: शब्बर जैदी

पाकिस्तान के पूर्व राजस्व प्रमुख शब्बर जैदी के बयान पर मामला बढ़ता देख उन्होंने कहा कि हमदर्द विश्वविद्यालय में मेरे भाषण को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. आधे घंटे का प्रेजेंटेशन हुआ. केवल तीन मिनट उठाया गया है. हां मैंने कहा था कि इस निरंतर चालू खाते और राजकोषीय घाटे के साथ दिवालियापन और चिंता का विषय है, लेकिन समाधान देखें.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान के पूर्व राजस्व प्रमुख शब्बर जैदी का दावा
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने पर इमरान खान ने पाकिस्तानियों से वादा किया था और कहा था कि देश को विदेशी कर्ज से आजादी दिलाएंगे, रियासत- ए- मदीना बना देंगे, लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी अब सच्चाई यह है देश 'दिवालिया' हो चुका है या होने के कगार पर है. पाकिस्तान फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) के पूर्व अध्यक्ष सैयद शब्बर जैदी का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान 'दिवालिया' हो चुका है और प्रगति और विकास के बारे में इमरान खान सरकार के दावे बिलकुल झूठे हैं.

Advertisement

करांची के हमदर्द विश्वविद्यालय में शब्बर जैदी को शुक्रवार को अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था, वहां उन्होंने कहा कि एक इकाई के रूप में पाकिस्तान 'दिवालिया' है. 'हम कहते रहे कि सब कुछ अच्छा है, हम परिवर्तन लाए, देश बहुत अच्छा चल रहा है, हम बहुत कामयाबी पर हैं, लेकिन मेरे विचार में यह सब गलत है, यह सब लोगों को धोखा देनी वाली बात है, इस समय देश 'दिवालिया' है.' 

जैदी ने आगे कहा कि यह स्वीकार करना बेहतर है कि किसी देश की अर्थव्यवस्था दिवालिया हो गई है और इसमें हमें आगे की ओर चलना है ताकि समाधान खोजा जा सके... यह ज्यादा बेहतर है बजाय यह कहने के कि सब अच्छा है, हम यह कर देंगे, हम वह कर देंगे. यह सब लोगों को धोखा देने वाली बात है.'

 

Advertisement

 

हालांकि, बाद में मामला बढ़ता देख सैयद शब्बर जैदी ने इस मामले में ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा कि उनके भाषण में से केवल तीन मिनट का चयन किया गया है और प्रसारित किया गया. उन्होंने कहा कि मैंने समाधान के बारे में भी बताया, उन्होंने स्पष्ट किया कि "हमदर्द विश्वविद्यालय में मेरे भाषण को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. आधे घंटे का प्रेजेंटेशन हुआ. केवल तीन मिनट उठाया गया है. हां मैंने कहा था कि इस निरंतर चालू खाते और राजकोषीय घाटे के साथ दिवालियापन और चिंता का विषय है, लेकिन समाधान देखें.'

 


वैसे पाकिस्तान की हालात किसी से छिपी नहीं है और पाक फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) के पूर्व अध्यक्ष सैयद शब्बर जैदी, जिन्होंने वर्तमान पाक प्रधान मंत्री इमरान खान की सरकार में ही कुछ समय पहले तक FBR अध्यक्ष के रूप में कार्य भी किया, जाने-अनजाने में ही पाकिस्तान की पोल पट्टी खोल कर रख दी है और अब डैमेज कंट्रोल करते बन नहीं रहा. हालांकि इस पर अबतक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान या उनके किसी मंत्री का बयान सामने नहीं आया है. 


 

 

Advertisement
Advertisement