scorecardresearch
 

पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना की बेटी का न्यूयॉर्क में निधन

पाकिस्तान के कायद-ए-आजम मोहम्मद अली जिन्ना की पुत्री दीना वाडिया का गुरुवार को न्यूयॉर्क स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह 98 वर्ष की थीं.

Advertisement
X
दीना वाडिया
दीना वाडिया

Advertisement

पाकिस्तान के कायद-ए-आजम मोहम्मद अली जिन्ना की पुत्री दीना वाडिया का गुरुवार को न्यूयॉर्क स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह 98 वर्ष की थीं.

दीना वाडिया के परिवार में उनके पुत्र एवं वाडिया समूह के अध्यक्ष नुस्ली एन वाडिया, पुत्री डी एन वाडिया और पोते नेस और जेह हैं.

दीना का जन्म अविभाजित भारत में 14-15 अगस्त की रात को 1919 में हुआ था. दीना वाडिया ने पारसी कारोबारी नेस वाडिया से शादी की थी और भारत विभाजन के पश्चात भारत में ही रहने का फैसला लिया था. हालांकि बाद में वह अमेरिका में ही बस गई थीं.

मोहम्मद अली जिन्ना की मौत के बाद वह पाकिस्तान गई थीं. इसके बाद 2004 में मुशर्रफ के दौर में उन्होंने पाक का दौरा किया था. दीना मोहम्मद अली जिन्ना की इकलौती बेटी थीं. जिन्ना अपनी बेटी दीना से काफी प्यार करते थे, लेकिन जब दीना ने एक भारतीय पारसी नेविले वाडिया से प्यार और शादी की तो पिता-पुत्री के रिश्ते में कड़वाहट आ गई.

Advertisement
Advertisement