scorecardresearch
 

पाकिस्तान: पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुर्शरफ पर हमले के 4 दोषि‍यों को दी गई फांसी

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ पर हमले में शामिल चार और दोषियों को मौत की सजा दे दी गई है. इनमें एक रूसी नागरिक भी शामिल है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ पर हमले में शामिल चार और दोषियों को मौत की सजा दे दी गई है. इनमें एक रूसी नागरिक भी शामिल है.

Advertisement

पंजाब प्रांत के फैसलाबाद की जिला कारागार में बंद जुबैर अहमद, रशीद कुरैशी, गुलाम सरवर भट्टी और रूसी नागरिक अखलाक अहमद को फांसी की सजा दी गई. फांसी दिए जाने से पहले इन कैदियों के परिवार वालों को उनसे मिलने की इजाजत दी गई.

दूसरी ओर, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जगह-जगह अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और जिला कारागार की ओर के जाने वाले रास्तों पर कंटेनर और अवरोध लगाए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, लाहौर की कोट लखपत जेल में भी चार अन्य कैदियों को मौत की सजा दिए जाने की तैयारियां चल रही हैं. इनको अगले 24-36 घंटे के भीतर फांसी दी जा सकती है. बीते शुक्रवार को फैसलाबाद की जिला कारागार में ही दो पूर्व सैन्यकर्मियों को फांसी दी गई थी. इन लोगों को साल 2009 के रावलपिंडी स्थित में सेना मुख्यालय के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी.

Advertisement

पिछले दिनों पेशावर के सैनिक स्कूल पर तालिबान के जघन्य हमले के बाद पाकिस्तान सरकार ने फांसी पर लगी पाबंदी को हटाने का फैसला किया था.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement