scorecardresearch
 

पाकिस्तान में Mpox का चौथा केस मिला, विदेश से लौटे थे सभी मरीज, एयरपोर्ट पर बढ़ाई निगरानी

पाकिस्तान ने एमपॉक्स से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं. इसे लेकर एयरपोर्ट पर सख्त सिक्योरिटी सिस्टम लागू किया गया है, क्योंकि यह सामने आया है कि एमपॉक्स वायरस से संक्रमित सभी मरीज विदेश से लौटे थे.

Advertisement
X
पाकिस्तान में Mpox का चौथा मरीज मिला है (फाइल फोटो- रॉयटर्स)
पाकिस्तान में Mpox का चौथा मरीज मिला है (फाइल फोटो- रॉयटर्स)

पाकिस्तान में MPOX का एक और मरीज मिला है, लिहाजा पड़ोसी देश में अब तक एमपॉक्स वायरस के चार मरीज सामने आ चुके हैं. चौथा मरीज खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में पाया गया है. खैबर-पख्तूनख्वा के स्वास्थ्य निदेशक डॉ. इरशाद अली रोगानी ने कहा कि पेशावर एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग के दौरान वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद मरीज (चौथा मामला) को पुलिस और सेवा अस्पताल (PSH) में भेज दिया.  रोगानी ने कहा कि क्विक रेस्पॉन्स टीम ने अस्पताल में जाकर मरीज के सैंपल लिए और उसे लैब में भेज दिया. रिपोर्ट सामने आने के बाद पुष्टि हुई कि मरीज एमपॉक्स वायरस से ग्रसित है. हालांकि मरीज की हालत स्थिर है. 

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक खैबर-पख्तूनख्वा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि अभी तक एमपॉक्स के चार मरीज मिले हैं, सभी मरीज विदेश से लौटे हैं और अब तक कोई स्थानीय मामला सामने नहीं आया है. 

खैबर पख्तूनख्वा के अलावा स्वास्थ्य अधिकारियों ने 19 अगस्त को बताया था कि हाल ही में सऊदी अरब से लौटे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के 47 वर्षीय शख्स को एमपॉक्स के लक्षणों की वजह से पाकिस्तान आयुर्विज्ञान संस्थान (PIMS) में भर्ती कराया गया था. डॉ. नसीम अख्तर ने बताया कि मरीज में एमपॉक्स के लक्षण मिले थे और उसे PIMS के स्पेशल वार्ड में रखा गया है. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं किया गया कि मरीज में एमपॉक्स वायरस की पुष्टि हुई थी या नहीं.

वहीं, कराची में एक मरीज को एमपॉक्स वायरस के लक्षण मिलने के बाद स्पेशल वॉर्ड में रखा गया था, हालांकि बाद में उसे छुट्टी दे दी गई. हालांकि पाकिस्तान में एमपॉक्स के अब तक कितने मरीज मिले हैं, इसे लेकर भी भ्रम की स्थिति है. लेकिन खैबर पख्तूनख्वा के स्वास्थ्य अधिकारी ने दावा किया है कि देश में एमपॉक्स के कुल 4 मरीज सामने आए हैं. 

Advertisement

पाकिस्तान ने एमपॉक्स से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं. इसे लेकर एयरपोर्ट पर सख्त सिक्योरिटी सिस्टम लागू किया गया है, क्योंकि यह सामने आया है कि एमपॉक्स वायरस से संक्रमित सभी मरीज विदेश से लौटे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement