scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने मसूद अजहर समेत 5100 आतंकियों के बैंक अकाउंट्स फ्रीज किए

पाकिस्तान ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर समेत 5100 आतंकियों के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. इन खातों में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम थी. अब ये आतंकी अपने बैंक अकाउंट्स से लेन-देन नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
X
जैश-ए-मोहम्मद का चीफ मसूद अजहर
जैश-ए-मोहम्मद का चीफ मसूद अजहर

Advertisement

पाकिस्तान ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर समेत 5100 आतंकियों के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. इन खातों में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम थी. अब ये आतंकी अपने बैंक अकाउंट्स से लेन-देन नहीं कर पाएंगे.

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने फ्रीज कराए आतंकियों के खाते
मसूद अजहर पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद से ‘एहतियातन हिरासत’ में है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘गृह मंत्रालय के अनुरोध के बाद हमने अल्ला बख्श के बेटे मसूद अजहर समेत सभी शीर्ष संदिग्ध आतंकवादियों के बैंक खाते से लेन-देन पर रोक लगा दी है.’ द न्यूज ने अधिकारी के हवाले से बताया कि गृह मंत्रालय ने हजारों संदिग्धों की तीन अलग-अलग सूची भेजी जिसमें कुछ प्रतिबंधित संगठनों के सरगना भी शामिल हैं.

Advertisement

समाचार पत्र के अनुसार तकरीबन 1200 संदिग्ध जिनके बैंक खाते से एसबीपी ने लेन-देन पर रोक लगाई है उन्हें आतंकवाद निरोधक अधिनियम, 1997 के तहत ‘ए’ श्रेणी के तहत रखा गया है. गृह मंत्रालय और एसबीपी के अधिकारियों ने बताया कि अजहर को शीर्ष संदिग्धों की सूची में शामिल किया गया है, जिनके बैंक खाते से लेन-देन पर एसबीपी ने रोक लगाई है.

अजहर का नाम ए कैटेगिरी में
अखबार ने अधिकारियों के हवाले से बताया, ‘अजहर के नाम को चौथी अनुसूची की ‘ए’ श्रेणी में रखा गया है.’ अधिकारियों ने बताया, ‘ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार ने पठानकोट हवाई ठिकाने पर आतंकवादी हमला होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जैश प्रमुख को ‘एहतियातन हिरासत’ में डाला हुआ है.’ नेशनल काउंटर टेररिज्म अथॉरिटी (नाकटा) ने इस महीने की शुरुआत में तकरीबन 5500 नाम एसबीपी को भेजे थे.

नाकटा के नेशनल कोऑर्डिनेटर एहसान गनी ने पुष्टि की कि एसबीपी ने 5000 से अधिक संदिग्धों के बैंक खाते से लेन-देन पर रोक लगा दी है.

Advertisement
Advertisement