26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय को ठेंगा दिखाते हुए खूंखार आतंकी हाफिज सईद ने सोमवार को ओकारा शहर में मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) के लिए पहली चुनावी रैली की.
मालूम हो कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने वाले हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. आतंकी हाफिज सईद भी राजनीतिक चोला पहनने को बेचैन है. हालांकि उसकी मिल्ली मुस्लिम लीग को पाकिस्तान चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टी के रूप में पंजीकृत नहीं किया है, लेकिन फिर भी वो चुनाव प्रचार में लगा हुआ है.
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के सिर पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है. इसके बावजूद वह खुलेआम अपने ऑफिस खोल रखा है और रैलियां कर रहा है. पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए राजनीतिक पार्टियां स्थानीय मुद्दों को उठा रही हैं, लेकिन आतंकी हाफिज सईद भारत, पीएम मोदी, हिंदुओं और भारतीय फौज के खिलाफ जहर उगल रहा है.
सोमवार को पाकिस्तान के ओकारा में भी उसने भारत के खिलाफ जहर उगला और लोगों को भड़काने की कोशिश करता दिखा. आतंकी सईद की बयानबाजी से एक बात तो साफ है कि उसको भारतीय फौज का डर सता रहा है. सोमवार को उसने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरफ बांग्लादेश अलग हुआ, उसी तरह बलूचिस्तान को भी भारतीय फौज अलग कर देगी. उनकी फौज कंधार में बैठी हुई है.
सईद ने भारत के साथ ही अमेरिका के खिलाफ भी जहर उगला. उसने कहा कि अमेरिका ने भारत और मोदी को खुली छूट दे रखी है कि पाकिस्तान को मैदान-ए-जंग बना दो. मुस्लिम को मारते रहो. सईद ने लोगों को भड़काते हुए कहा की पाकिस्तान में किसी चीज की दिक्कत नहीं है. पाकिस्तान में अमेरिका की गुलामी मत करो. उनकी नौकरी मत करो.
इस दौरान हाफिज सईद ने यह भी माना कि बलूचिस्तान की दिवालों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखा हुआ है. उसने कहा, 'मेरे ऊपर साल 2001 से पाबंदी है. अब साल 2018 आ गया है, लेकिन हम अपना काम कर रहे है और अभियान चलाते रहेंगे.