scorecardresearch
 

PAK में आम चुनावः चुनावी पोस्टर से गायब हैं महिला उम्मीदवारों की तस्वीर

पाकिस्तान में आम चुनाव अपने अंतिम दौर में है, और वहां सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. लेकिन वहां एक अजीब स्थिति देखने को मिल रही है कि चुनाव मैदान में ताल ठोकने वाली महिलाओं की तस्वीर उनके ही चुनावी पोस्टरों से गायब हैं.

Advertisement
X
पाक में महिला उम्मीदवार मेमूना हमीद की तस्वीर नहीं
पाक में महिला उम्मीदवार मेमूना हमीद की तस्वीर नहीं

Advertisement

पाकिस्तान में आम चुनाव अपने अंतिम दौर में है, और वहां सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. लेकिन वहां एक अजीब स्थिति देखने को मिल रही है कि चुनाव मैदान में ताल ठोकने वाली महिलाओं की तस्वीर उनके ही चुनावी पोस्टरों से गायब हैं.

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान के एक ट्वीट ने वहां के राजनीतिक स्तर पर महिलाओं की स्थिति को कुछ हद तक उजागर किया है. रेहम ने ट्वीट कर बताया कि मेंबर नेशनल असेंबली की उम्मीदवार मेमूना हमीद पाकिस्तान के पीपी-125 चुनावी क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रही हैं, लेकिन उनके प्रचार की दिलचस्प बात यह है कि उनके ही चुनावी पोस्टर पर उनकी ही तस्वीर नदारद है.

पूर्व पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता रेहम ने ट्वीट करते हुए एक पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा, 'उम्मीदवार मेमुना हमीद एमएनए की एक और उम्मीदवार जिनके चुनावी पोस्टर पर उनकी तस्वीर नहीं लगी है. महिलाओं का महान प्रतिनिधित्व.'

Advertisement

इससे पहले भी पाकिस्तान के स्थानीय न्यूज चैनल जियो टीवी ने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की महिला उम्मीदवार सईदा जाहरा बासित बुखारी के चुनावी पोस्टर दिखाए जिसमें उनके पति की तस्वीर लगी हुई थी, लेकिन उनकी तस्वीर भी नदारद थी. जाहरा बासित नेशनल असेंबली-184 से उम्मीदवार हैं.

इस मामले पर विवाद उठने के बाद जाहरा बासित के चुनावी मैनेजर ने सफाई देते हुए कहा था कि उम्मीदवार 'सईद' बिरादरी से ताल्लुक रखती हैं और 'सईद' महिलाएं अपनी तस्वीर सार्वजनिक नहीं करतीं.

गल्फ न्यूज के अनुसार, 25 जुलाई को देश में होने वाले आम चुनाव में 18 साल से ऊपर की करीब 1 करोड़ महिलाएं इस बार अपने वोट देने के अधिकार से वंचित रह सकती हैं. एक सरकारी रिपोर्ट का कहना है कि 9.7 करोड़ से ज्यादा वोटर्स रजिस्टर्ड हैं जिसमें महज 4.3 करोड़ महिलाएं ही मतदाता के रूप में दर्ज हैं, जबकि पुरुष मतदाताओं की तादात 5.5 करोड़ से ज्यादा है.

Advertisement
Advertisement