scorecardresearch
 

PAK में मतदान कल, कार्यकर्ताओं से बोले इमरान- आज रात जल्दी सो जाना

पाकिस्तान में 2 महीने तक चला चुनाव प्रचार अब खत्म हो चुका है और वहां की जनता कल देश के नए नेतृत्व के लिए मतदान करेगी. अब तक कयासों के आधार पर पीटीआई के नेता इमरान खान सबसे आगे चल रहे हैं और उन्हें अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement
X
इमरान खान (twitter)
इमरान खान (twitter)

Advertisement

पाकिस्तान में 2 महीने तक चला चुनाव प्रचार अब खत्म हो चुका है और वहां की जनता कल देश के नए नेतृत्व के लिए मतदान करेगी. अब तक कयासों के आधार पर पीटीआई के नेता इमरान खान सबसे आगे चल रहे हैं और उन्हें अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखा जा रहा है.

अगले 24 घंटों के अंदर पाकिस्तान में वोटिंग शुरू हो जाएगी और भारत समेत दुनिया के कई देशों की नजर इस चुनाव पर बनी हुई है.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान इस चुनाव को लेकर खासे उत्साहित हैं और चुनाव प्रचार खत्म होने के 16 घंटे बाद उन्होंने ट्वीट कर अपने कार्यकर्ताओं को आज रात जल्दी सो जाने और अगली सुबह तरोताजा होकर उठने को कहा है. साथ ही चौकन्ना रहने को भी कहा है.

अपने ट्वीट में इमरान ने कहा कि पाकिस्तान की जनता इस ऐतिहासिक चुनाव में जरूर हिस्सा ले और कल होने वाले मतदान में शामिल हो. देश के 4 दशक में पहली बार बड़े बदलाव का मौका है. इस मौके को मिस मत करिए.

Advertisement
हालांकि कहा जा रहा है कि यह चुनाव सिर्फ दिखावाभर है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार पाकिस्तान में इलेक्शन नहीं सिर्फ सेलेक्शन होने वाला है. पाकिस्तान के नए वजीरे आजम यानी प्रधानमंत्री का सेलेक्शन चुनाव के जरिए पाकिस्तानी अवाम नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना करने जा रही है.

इमरान खान को पाक सेना का पसंदीदा बताया जा रहा है. कुछ दिन पाकिस्तान के एक बड़े अंग्रेजी अखबार के अधिकारी ने एक इंटरव्यू में आरोप लगाया है कि पाक सेना वहां के चुनावों में हस्तक्षेप कर रही है और क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई का समर्थन कर रही है.

देश के एक आध टीवी चैनलों को छोड़कर बाकी चैनलों ने तो इमरान खान को तकरीबन जीता हुआ घोषित कर दिया है. हालांकि ओपीनियन पोल की तस्वीर उल्टी हुई है और उनके अनुसार देश की जनता नवाज शरीफ की पार्टी को फिर से पाकिस्तान की गद्दी नवाज रही है.

साल 2013 के चुनाव में इमरान की पीटीआई पार्टी को पहली बार कौमी असेंबली की 32 सीटें मिली थीं और नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने 166 सीटें हासिल की थी.

Advertisement
Advertisement