scorecardresearch
 

PAK: नवाज शरीफ को डबल झटका, PM अब्बासी के बाद PM उम्मीदवार भी हारे

नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) अभी तक के रुझानों के आधार पर दूसरे नंबर की पार्टी बनी हुई है, लेकिन उसके कई शीर्ष नेताओं के हारने की खबर है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के चुनाव में हार की खबर है.

Advertisement
X
आम चुनाव में नवाज शरीफ को लगे बड़े झटके
आम चुनाव में नवाज शरीफ को लगे बड़े झटके

Advertisement

इमरान खान पाकिस्तान के आम चुनाव के बाद जारी मतगणना के आधार पर नए प्रधानमंत्री बनने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. अब तक सत्तारूढ़ नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएमल-एन को चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. निवर्तमान प्रधानमंत्री के साथ-साथ शरीफ के भाई और प्रधानमंत्री पद के दावेदार शहबाज शरीफ चुनाव हार गए हैं.

नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) अभी तक के रुझानों के आधार पर दूसरे नंबर की पार्टी बनी हुई है, लेकिन उसके कई शीर्ष नेताओं के हारने की खबर है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के चुनाव में हार की खबर है.

अब्बासी भी उन कई नेताओं में शामिल हैं जो एक से अधिक सीटों से चुनाव लड़ रहे थे. एनए 57 सीट को पार्टी का सुरक्षित सीट माना जाता था. इस सीट पर पीएमएल-एन ने पहली बार 1985 में जीत हासिल की थी, तब अब्बासी के पिता यहां से जीतने में कामयाब रहे थे.

Advertisement

इसके बाद खुद अब्बासी यहां से लगातार चुनाव जीतते रहे. वह यहां से 1990, 1993, 1997, 2008 और 2013 में विजयी रहे थे, हालांकि 2002 में उन्हें एकमात्र हार भी मिली थी. एनए-52 से भी हार गए हैं.

अब्बासी के अलावा पीएमएल-एन से प्रधानमंत्री पद के दावेदार और पार्टी प्रमुख शहबाज शरीफ कराची, स्वात और लाहौर से चुनाव लड़ रहे थे और उन्हें लाहौर को छोड़ दोनों ही जगहों से हार का सामना करना पड़ा. लाहौर से वह बढ़त बनाए हुए हैं.

बुधवार को आम चुनाव के लिए खत्म हुए मतदान में कई और अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिला. मुतैद्दा मजलिस-ए-अमल के प्रमुख मौलान फजलुर रहमान दोनों ही सीटों से हार गए हैं.

पंजाब के पूर्व कानून मंत्री और नवाज शरीफ के बेहद खास कहे जाने वाले शरीफ राना को फैसलाबाद से हार मिली है. यह क्षेत्र भी पीएमएल-एन का गढ़ माना जाता है. पूर्व आंतरिक मंत्री चौधरी निसार खान भी अपने दोनों सीट से चुनाव हार गए हैं.

सीमांत गांधी के नाम से मशहूर खान अब्दुल गफ्फार खान के पोते असफंदर वली खान को भी हार का सामना करना पड़ा है.

बेनजीर भुट्टो के बेटे और पीपीपी के मुखिया बिलावल भुट्टो को एनए-8 मलाकंड सीट से हार मिली है, हालांकि वह सिंध के लरकाना से चुनाव जीत गए हैं. एक और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को भी हार का सामना करना पड़ा है, वह एनए-158 (मुल्तान) से चुनाव हार गए.

Advertisement

पीटीआई के प्रमुख इमरान खान खुद अकेले 5 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और इन सभी सीटों पर आगे बताए जा रहे हैं. पाक में आम चुनाव के रिजल्ट को लेकर अभी कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है.

Advertisement
Advertisement