पाकिस्तान के सूचना मंत्री कमर जमां कैरा ने कहा कि देश का अगला आम चुनाव मई में होगा और इस तरह ऐतिहासिक चुनाव का पहली बार स्पष्ट समय बताया गया.
कैरा ने कहा, ‘आम चुनाव अगले साल मई में होगा. जीवंत मीडिया और स्वतंत्र न्यायपालिका की मौजूदगी में चुनाव के टाले जाने की कोई गुजाइंश नहीं है.’
मंत्री ने कहा, ‘किसी भी सूरत में चुनाव कार्यक्रम नहीं टल सकता, सिवाय किसी प्राकृतिक आपदा के.’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की अगुवाई वाली सरकार स्वतंत्र अंतरिम कार्यवाहक व्यवस्था एवं चुनाव आयोग के तहत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराएगी. कार्यवाहक प्रधानमंत्री सरकार और विपक्ष की सर्वसम्मति वाला उम्मीदवार होगा.
कैरा ने कहा कि यदि दोनों पक्ष सर्वसम्मति बनाने में विफल रहते हैं तो उम्मीदवार का चयन संसदीय समिति या चुनाव आयोग करेगा. उम्मीदवार सरकार और विपक्ष की ओर से प्रस्तावित उम्मीदवारों में से होगा.
हाल ही में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी समेत कई नेताओं ने कहा है कि सरकार के पांच साल के कार्यकाल पूरा करने के बाद चुनाव समय पर कराये जायेंगे.
अब तक देश में कोई भी निर्वाचित सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई. पाकिस्तान अपने इतिहास में आधे से अधिक समय सैन्य शासन में रहा.