पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ फिर से पीएम बनने की तैयारियां कर रहे हैं. पाक में नवाज शरीफ और उनके भाई शहबाज शरीफ समेत कई दिग्गज नेता चुनाव जीत चुके हैं. जानकारी के अनुसार, अब तक 53 सीटों के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें से 18 सीटें इमरान खान की पार्टी के समर्थित प्रत्याशी जीत चुके हैं. आइए जानते है पाकिस्तान की मुख्य राजनीतिक हस्तियों का आम चुनाव में कैसा है हाल...
नवाज शरीफ- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को देश का नेतृत्व करने की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है. वो अपना चुनाव जीत गए हैं. नवाज शरीफ पीटीआई समर्थित उम्मीदवार यास्मीन राशिद को 55,981 वोटों से हराने में कामयाब रहे.
यास्मीन राशिद- पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार तीन बार पीएम रहे नवाज के सामने मैदान में थी. उन्हें नवाज शरीफ के सामने हार का सामना करना पड़ा है.
मरियम नवाज- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ की बेटी हैं. उन्होंने भी अपनी सीट जीत ली है. मरियम नवाज ने लाहौर PP-159 सीट से जीत दर्ज की है.
शाहबाज़ शरीफ़- शाहबाज़ शरीफ़ पाक के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ़ के छोटे भाई हैं. पूर्व पीएम और पीएमएलएन नेता शहबाज शरीफ ने लाहौर सीट से अपना चुनाव जीत लिया है. शहबाज शरीफ ने लाहौर की PP-158 सीट से जीत दर्ज की है. अविश्वास प्रस्ताव में इमरान खान को हटाने के बाद अप्रैल 2022 में शरीफ देश के प्रधानमंत्री बने थे.
हमजा शाहबाज़- हमजा शाहबाज़ पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ के बेटे हैं. उन्हें भी लाहौर निर्वाचन क्षेत्र से विजेता घोषित किया दिया गया है. हमजा ने लाहौर-II से 105,960 वोटों के साथ NA-118 सीट पर जीत हासिल किया है.
गौहर अली खान- बैरिस्टर गौहर अली खान एक मशहूर पाकिस्तानी वकील और पीटीआई के नेता हैं और वो दिसंबर 2023 से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष भी हैं. पाकिस्तान के इलेक्शन कमीशन के अनुसार, पीटीआई अध्यक्ष गौहर अली खान ने बुनेर में एनए-10 निर्वाचन क्षेत्र में 110,023 वोटों से जीत हासिल की है.
बिलावल भुट्टो- पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष और पाकिस्तान की पूर्व महिला पीएम बेनजीर भुट्टो के बेटे हैं. बिलावल ने अपनी दूसरी सीट पाकिस्तान नेशनल असेंबली में जीत हासिल कर ली है. बता दें कि साल 2007 बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी.
तल्हा हाफिज सईद- आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा हाफिज सईद NA-122 (NA 122 लाहौर) से चुनाव हार गया है. उन्हें पीटीआई समर्थित उम्मीदवार लतीफ खोसा के सामने हार का सामना करना पड़ा. हाफिज सईद भी उसी सीट से चुनाव लड़ा करता था.
इमरान खान- क्रिकेटर टर्न पॉलिटिकल लीडर इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व पाकिस्तानी और प्रमुख विपक्षी नेता हैं, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के कारण वो इस आम चुनाव में भाग नहीं ले सके, क्योंकि वो कई मामलों में दोषी पाए गए हैं और फिलहाल जेल में हैं.
इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने 2018 के आम चुनाव में जीत हासिल किया था और तब इमरान पाकिस्तान के पीएम बने थे. उसके बाद 2022 में वो विश्वास मत हार गए थे, जिसके बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था.