scorecardresearch
 

इलाज की इजाजत मिलने के बाद मुशर्रफ ने पाकिस्तान छोड़ा

परवेज मशर्रफ के विदेश जाने पर साल 2014 से रोक लगी हुई थी. गृह मंत्री निसार अली खान ने कहा कि विचार-विमर्श करने के बाद सरकार ने उपचार के लिए मुशर्रफ को विदेश जाने देने का फैसला किया है.

Advertisement
X
तबीयत खराब के दौरान अस्पताल में भर्ती परवेज मुशर्रफ
तबीयत खराब के दौरान अस्पताल में भर्ती परवेज मुशर्रफ

Advertisement

पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को उपचार के लिए विदेश जाने की इजाजत दे दी. एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने उनके विदेश दौरे पर लगी रोक हटा ली थी. जिसके बाद शुक्रवार को वो दुबई के लिए रवाना हो गए.

राष्ट्रद्रोह सहित कई मामलों का सामना कर रहे मुशर्रफ के विदेश जाने पर साल 2014 से रोक लगी हुई थी. गृह मंत्री निसार अली खान ने संवाददाताओं से कहा कि विचार-विमर्श करने के बाद सरकार ने उपचार के लिए मुशर्रफ को विदेश जाने देने का फैसला किया है.

उन्होंने बताया कि मुशर्रफ के वकील ने सरकार से औपचारिक रूप से कहा कि उनके मुवक्किल को विदेश जाने दिया जाए.

Advertisement
Advertisement