scorecardresearch
 

पाकिस्तान को 'दान' में मिला ग्वादर एयरपोर्ट? जानिए चीन के दावे पर क्या सोचते हैं PAK के नागरिक

मार्च 2019 में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ग्वादर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी. वहीं, इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ अक्टूबर 2024 में किया था.

Advertisement
X
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (प्रतीकात्मक तस्वीर/AFP)
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (प्रतीकात्मक तस्वीर/AFP)

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का एयरक्राफ्ट, सोमवार को नए ग्वादर इंटरनेशनल ग्वादर एयरपोर्ट पर उतरा, तो उसका ट्रेडिशनल वाटर सैल्यू के साथ स्वागत किया गया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे चीन के साथ दोस्ती का एक शानदार प्रतीक बताया. वहीं, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के मुखपत्र Global Times ने इसे 'दान' करार दिया है.

Advertisement

Global Times के सोशल मीडिया हैंडल से किए गए पोस्ट में कहा गया, "चीन द्वारा दान किए गए नए ग्वादर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने सोमवार को आधिकारिक रूप से ऑपरेशन शुरू कर दिया है. कराची से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की पहली फ्लाइट PIA503, एयरपोर्ट पर पहुंची."

pakistan

'दोस्ती का प्रतीक...'

Xinhua की रिपोर्ट के मुताबिक, "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को कहा कि देश के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में स्थित नया ग्वादर इंटरनेशनल एयरपोर्ट चीन और पाकिस्तान के बीच दोस्ती का एक शानदार प्रतीक है."

Global Times की एक रिपोर्ट में कहा गया, "शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के लोग और सरकार अंतरराष्ट्रीय मानकों और आधुनिक सुविधाओं के साथ एयरपोर्ट के निर्माण के लिए चीन के आभारी है." 

हालांकि, कमेंट सेक्शन में लोगों का ध्यान 'दान' शब्द पर रुक गया और LOL स्माइली के साथ लोगों का जवाब आया. एक सोशल मीडिया यूजर, रियाज बलूच ने ग्वादर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 'सीपीईसी की शोषण योजना का हिस्सा' बताया.

Advertisement

pakistan

मार्च 2019 में ग्वादर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रखी थी. वहीं, इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ अक्टूबर 2024 में किया था.

Pakistani daily Tribune की रिपोर्ट में बताया गया है कि बलूचिस्तान में स्थानीय प्रतिरोध और अलगाववादी आंदोलन का सामना कर रहे पाकिस्तान ने CPEC की क्षमता का पांचवां हिस्सा भी नहीं जुटाया है. कई मामलों में, ग्वादर में बलूच लिबरेशन आर्मी द्वारा चीनी नागरिकों और संपत्तियों पर भी हमला किया गया है.
 

 
Live TV

Advertisement
Advertisement