scorecardresearch
 

पाकिस्तान 'जुरासिक पार्क' बन गया है: मार्कंडेय काटजू

भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने पाकिस्तान को जुरासिक पार्क जैसा बताते हुए कहा कि उस देश की बनावट में पैदाइशी गलतियां होने के कारण वहां से हर दिन हिंसा और मौत की खबरें आ रही हैं.

Advertisement
X
मार्कंडेय काटजू
मार्कंडेय काटजू

Advertisement

भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने पाकिस्तान को जुरासिक पार्क जैसा बताते हुए कहा कि उस देश की बनावट में पैदाइशी गलतियां होने के कारण वहां से हर दिन हिंसा और मौत की खबरें आ रही हैं.

संसदीय मामलों के संस्थान द्वारा आयोजित दूसरे राजीव गांधी स्मृति व्याख्यान में काटजू ने कहा कि उस देश में हो हल्ला गलत तरीके से बनाए गए देश का नैसर्गिक परिणाम है.

उन्होंने कहा, ‘आप उप महाद्वीप, जो विविधताओं से भरा है, में धर्म के आधार पर देश का निर्माण नहीं कर सकते.’ ‘भारत क्या है’, विषय पर बोलते हुए काटजू ने कहा कि बंटवारा एक गलती थी और भारत तथा पाकिस्तान को मिलकर बना देश, जिसमें धार्मिक कट्टरता और हिंदू एवं मुस्लिम आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, भविष्य में एक दिन हकीकत की शक्ल लेगा.

Advertisement

काटजू का एक लेख ‘ट्रुथ एबाउट पाकिस्तान’ हाल ही में पाकिस्तान के अखबार ‘द नेशन’ में प्रकाशित हुआ. उन्होंने कहा कि बंटवारे ने एक देश के तौर पर पाकिस्तान में बर्बादी का बीज बो दिया.

उन्होंने कहा कि भारत संक्रमण के दौर से गुजर रहा है और एक सामंती कृषि प्रधान समाज से आधुनिक औद्योगिक समाज में बदल रहा है.

Advertisement
Advertisement